विज्ञापन

पार्टनर से चीटिंग के बाद हुआ पेंगुइन का ब्रेकअप और तलाक, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, पेंगुइन की कम्यूनिटी में कपल का एक-दूजे को धोखा देना और असफल और गैर से संभोग के बाद इनमें तलाक के रेट बढ़ रहे हैं.

पार्टनर से चीटिंग के बाद हुआ पेंगुइन का ब्रेकअप और तलाक, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
पेंगुइन कम्यूनिटी में बढ़ रहे हैं तलाक के मामले

Penguin Love Life Exposed: प्यार, तकरार, ब्रेकअप, शादी, एक्सट्रा मैरिटल अफेयर और फिर तलाक यह सब इंसानों की दुनिया में होता है, तो समझ आता है, लेकिन जानकर हैरानी होगी कि एक अध्ययन के मुताबिक, पेंगुइन के समाज में भी यह सब चल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, पेंगुइन की कम्यूनिटी में कपल का एक-दूजे को धोखा देना और असफल और गैर से संभोग के बाद इनमें तलाक के रेट बढ़ रहे हैं. अध्ययन में पाया गया कि इन पेंगुइनों के बीच तलाक की दर कॉलोनी में बढ़ती प्रजनन दर की वजह को माना गया है.

पेंगुइन पत्नी दे रहीं पति को धोखा (Penguin Love Life Exposed)

एक दशक तक चले इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि फिलिप द्वीप पर 13 प्रजनन सीजन में अध्ययन किए गए 37,000 छोटे पेंगुइन की कॉलोनी में 'तलाक' अपेक्षाकृत आम थे. पेंगुइन कपल में अलगाव का कारण निराशाजनक संभोग पाया गया है, लेकिन धोखा देने वाली पेंगुइन पत्नी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. पुअर ब्रीडिंग सीजन के बाद पेंगुइन नए पार्टनर की तलाश में जुटीं और अपनी इच्छाओं को पूरा किया. इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के सह-लेखक रिचर्ड रीना ने कहा, 'अच्छे समय में वे अपने ज्यादातर अपने पार्टनर के साथ रहते हैं और इनमें थोड़ी बहुत नोक-झोंक भी होती रहती है, ऐसे में नए ब्रीडिंग सीजन में इन्होंने नए पार्टनर की तलाश की.

250 तलाक, बुरा हुआ परिणाम (Penguin Divorce Rates)
दस सालों तक अध्ययन किए गए लगभग एक हजार जोड़ों में से 250 के तलाक हुए, जबकि अन्य विधवा रहीं. वहीं, कईयों के बीच पार्टनर से ब्रेकअप हुआ और इनके बीच प्रजनन दर कम हुई, जो दर्शाता है कि चूजों के एक बड़े झुंड को छोड़ने का प्लान असल में सफल नहीं हुआ है. हालांकि, बढ़ते तलाक के चलते पेंगुइन को हाई-क्वालिटी पार्टनर जरूर मिले हैं, लेकिन इसमें इनका अधिक समय बर्बाद हुआ और प्रजनन दर में गिरावट भी आई.

हो सकती है यह समस्या (Penguin Breakup After Bad Mating Seasons)
अध्ययन में बताया गया कि यह समस्या माता-पिता को भोजन की कमी होने के दौरान अपने बच्चों के लिए खाना ढूंढने के लिए मजबूर कर सकता है, क्योंकि नए साथी की तलाश में समय बर्बाद करने के कारण प्रजनन शुरू होने में देरी होती है. वहीं, दूसरी तरफ नए जोड़े घोंसला बनाने, अंडे को सेने और बच्चों के पालन-पोषण में एक्सपर्ट नहीं हैं. दूसरी तरफ, एक्सपीरियंस पेंगुइन कपल को इन सब कामों में कोई देरी नहीं होती हैं.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com