![रेड सिग्नल तोड़ने वालों को स्कूली छात्रों का संदेश, बोले- अगर बत्ती पर नहीं रुके तो..अगरबत्ती लग जाएगी रेड सिग्नल तोड़ने वालों को स्कूली छात्रों का संदेश, बोले- अगर बत्ती पर नहीं रुके तो..अगरबत्ती लग जाएगी](https://c.ndtvimg.com/2025-02/h3odvf6_viral-video_625x300_11_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Traffic Signal: भारत में रोजाना हजारों सड़क हादसे होते हैं और इसमें कई मौतें होती हैं. यानि हर घंटे 55 सड़क हादसे होते हैं, जिसमें 20 मौतें होती हैं. बावजूद इसके लोग सड़क पर चलते समय ट्रैफिक रूल्स को फॉलो नहीं करते हैं. आए दिन इन सड़क हादसों में किसी ना किसी का घर उजड़ रहा है. सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 1.68 लाख थी, जबकि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार सड़क में मरने वालों की संख्या 1.71 लाख थी. इन आंकड़ों पर परिवहन मंत्रालय बार-बार लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करता आया है. सोशल मीडिया पर भी ट्रैफिक नियमों को लेकर कई वीडियो सामने आते रहते हैं. अब सड़क पर रेड सिग्नल तोड़ने वालों के लिए स्कूल के बच्चों ने एक वीडियो जारी किया हैं, जो लोगों को जागरूक करने काम कर रहा है.
छात्रों ने रेड सिग्नल तोड़ने वालों को किया अलर्ट (Students alert on Traffic Rules)
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में स्कूल के छात्र एक पंक्ति में बैठे गाना गाते दिख रहे हैं. स्कूली छात्रों का गाना उन लोगों के लिए है, जो ट्रैफिक रूल्स को तोड़ते हुए सड़क पर बेसुध होकर गाड़ी दौड़ाते हैं और उनकी वजह से कई लोग अपनी जान गवां देते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्र एक सुर में गा रहे हैं, 'अगर बत्ती पर नहीं रुके तो अगरबत्ती लग जाएगी, अगर बच भी गए किस्मत से तो हरी पत्ती लग जाएगी'. यानि रेड लाइट क्रॉस कर गाड़ी भगाई तो हादसे का शिकार हो सकते हैं, हो सकता है कि मौत भी हो जाए, इसलिए तस्वीर के आगे अगरबत्ती ना लग जाए, सड़क पर लगी लाल बत्ती को क्रॉस ना करें. देखा जाए तो ज्यादातर हादसे सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी चलाने वालों की वजह से होते हैं. इस वीडियो के जरिए छात्रों ने समाज में बहुत अच्छा मैसेज छोड़ने का काम किया है. अब लोग इस वीडियो को लाइक कर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों को पसंद आया समझाने का तरीका (Student Traffic Rules Video)
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'ट्रैफिक रूल्स समझाने का तरीका बेहद शानदार है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'सरकार को इस गाने को देश के हर ट्रैकिफ सिग्नल पर प्ले करना चाहिए'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'धन्यवाद, आज मुझे इस गाने का महत्व पता चल गया है'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'सड़क पर गाड़ी लेकर चलने वालों के लिए यह मैसेज शानदार हैं, इसे हम सबकों फॉलो करना चाहिए'. पांचवें यूजर ने लिखा, इस गाने को हर स्कूल में बच्चों को गाना चाहिए और अपने आस-पास के लोगों को जागरुक करना चाहिए'. इस गाने को बच्चों ने इतने सुर में गाया है कि कई यूजर्स तो कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी भी शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. हम भी आपसे यही अपील करते हैं कि सेफ चले और सेफ रहें, क्योंकि आपका कोई घर पर इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं