अलविदा कहना कभी भी आसान नहीं होता: कैंसर से पीड़ित Dog की आख़िरी यात्रा में शामिल हुए लोग

इस यात्रा में करीब 30 डॉग्स और 25 मालिक शामिल हुए. सारा बताती है कि सोशल मीडिया पर मैंने पोस्ट कर लोगों को बस जानकारी दी. एला का दर्द मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था. मेरे पास कई डॉग्स हैं, मगर एला सबसे अलग थी. आखिरी पल में वो खेल रही थी. 

अलविदा कहना कभी भी आसान नहीं होता: कैंसर से पीड़ित Dog की आख़िरी यात्रा में शामिल हुए लोग

अलविदा कहना कभी भी आसान (Goodbyes are never easy) नहीं होता है. जब हम किसी के साथ जुड़ते हैं तो पूरी ज़िंदगी के लिए जुड़ जाते हैं. इंसान हो या जानवर, हमारी भावनाएं सभी के लिए एक जैसी होती हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्टोरी वायरल हो रही है. इस स्टोरी में देखा जा सकता है कि 12 साल की एक Female Dog कैंसर से ( Ela suffered from Oral cancer)पीड़ित थी. उसे ओरल कैंसर हुआ था. ऐसे में वो बहुत ही ज़्यादा कष्ट में थी. डॉग की मालकिन ने निर्णय लिया कि वो उसे आखिरी बार अलविदा कहेगी. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. पोस्ट को पढ़ने के बाद करीब 30 डॉग्स और 25 लोग आखिरी यात्रा में शामिल हुए.

कोई हमसे जुड़ जाता है तो हमारे साथ हमेशा के लिए जुड़ता है. Ela नाम की फीमेड डॉग ओरल कैंसर से जुड़ी हुई थी. ब्रिटेन के यॉर्कशायर शहर की रहने वाली Sarah Keith ने अपनी बच्ची की तरह एला को पाला था. 11 साल से दोनों साथ में थे, मगर जैसे ही सारा को पता चला कि एला को कैंसर है और दर्द से गुजर रही है तो उसने उसके लिए इच्छा म़त्यु की मांग की. उसकी आखिरी यात्रा के लिए लोगों को निमंत्रण दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस यात्रा में करीब 30 डॉग्स और 25 मालिक शामिल हुए. सारा बताती है कि सोशल मीडिया पर मैंने पोस्ट कर लोगों को बस जानकारी दी. एला का दर्द मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था. मेरे पास कई डॉग्स हैं, मगर एला सबसे अलग थी. आखिरी पल में वो खेल रही थी.