सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा (Anam Mirza) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (Video) शेयर किया है. बता दें, अनम ने 11 दिसंबर को पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद से शादी की है. अनम और असद की शादी का वीडियो Daaemi Films ने शूट किया है. इस वीडियो में अनम और असद के फैन्स उनकी शादी की एक झलक देख सकते हैं.
इस वीडियो में न केवल अनम और असद की शादी की रस्मों की तस्वीरें हैं बल्कि इसमें घरवालों के इंटरव्यूज भी हैं. वेडिंग वीडियो की शुरुआत अनम और सानिया मिर्जा की मां के इंटरव्यू से होती है. वीडियो में वह कहती हैं कि अनम और असद एक दूसरे के लिए ही बने हैं. इसके बाद वीडियो में सानिया मिर्जा का इंटरव्यू है, जिसमें वह कहती हैं, ''मैंने अनम और असद को एक दूसरे के प्यार में पड़ते हुए देखा है और अब दोनों अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर हैं''.
वीडियो में सानिया कहती हैं, ''मैं, मां-बाबा और खासकर इजहान तुम्हें बहुत ज्यादा मिस करेंगे''. इस वीडियो में अनम का मेहंदी फंक्शन, रिसेप्शन और निकाह की भी कुछ झलक उनके फैन्स देख सकते हैं. वीडियो में एक जगह पर दोनों बहन काफी इमोशनल होते हुए भी नजर आ रही हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगाती हैं. अनम ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ''जिंदगी में एक बार आपको फेरीटेल जीने का मौका मिलता है और यर हमारी कहानी है''.
इस वीडियो को अनम ने शुक्रवार को शेयर किया था और अब तक इसे 42 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं कई लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''बहुत खूबसूरत''. वहीं अन्य ने लिखा, ''एक दम ख्वाब जैसा और खूबसूरत''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं