वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत ने पाकिस्तान (India Vs Pakistan) को लगातार 7वीं बार हराया. बुरी तरह हार मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pak Cricket Team) की खूब आलोचना हो रही है. टॉस में गलत फैसला लेने से लेकर खराब गेंदबाजी के लिए उनको लताड़ा जा रहा है. मैच हारने के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मैच से 7 घंटे पहले शीशा पी रहे थे. शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ उनकी पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) भी मौजूद थीं. वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शोएब मलिक (Shoaib Malik), सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी बैठे हुए हैं. वायरल वीडियो देखकर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) भड़क गईं. उन्होंने ट्वीट करते हुए ट्रोलर्स को लताड़ लगाई.
IND vs PAK: मैच से पहले हुक्का पी रहे थे पाक खिलाड़ी, मैदान पर सरफराज ले रहे थे जम्हाई, उड़ा मज़ाक
That's the video you shot without asking us,disrespecting our privacy even though we had a child with us?& got told off for doing so,& u came up with this crap?FYI ‘outing' was dinner & yes ppl are allowed to eat if they lose a match!Bunch of fools!Try better content nxt time https://t.co/51gnkMWUYu
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 15, 2019
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'आपने यह वीडियो हमारी इजाजत के बगैर बनाया. यह हमारी निजता का अपमान है. हमारे साथ बच्चा भी था. हम डिनर करने गए थे. क्या मैच हार जाएंगे तो खाना नहीं खाएंगे? यहां मूर्खों की मंडली है. अगली बार अच्छी कोशिश कीजिए.' सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो ट्रोलर्स और आलोचकों को हर समय जवाब देती हैं. इस बार भी उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
Shoaib Malik imad wasim imamul haq with women
— Mei Hon Na (@me_shihzadi) June 16, 2019
other team players was smoking Sheesha 7 hours before the start of match against India...Very great performance @76Shadabkhan @SarfarazA_54 @realshoaibmalik @simadwasim #PakvsInd #SarfarazAhmed pic.twitter.com/CRc4Xm7cBR
एक यूजर ने लिखा- 'शोएब मलिक (Shoaib Malik) और बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ी बड़े मैच से 7 घंटे पहले मैंचेस्टर के विल्मश्लो रोड पर शीशा पीते हुए नजर आए.' साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर किया. जिसमें खिलाड़ी साफ नजर आ रहे हैं. हारने के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने इस वीडियो को लाइव चलाया और खिलाड़ियों को खूब आलोचना की.
खराब कप्तानी के साथ-साथ पाकिस्तान कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने बल्लेबाजी में भी कोई कमाल नहीं किया. पाकिस्तान में ट्विटर पर #Sarfaraz टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. भारत से हारने के बाद फैन्स को कप्तान रहते नहीं देखना चाह रहे हैं. यही नहीं मैच के दौरान कप्तान सरफराज खान को जम्हाई भी लेते देखा गया. जिसके लिए उनकी खूब आलोचना हो रही है. पाकिस्तान 5 मैच में से 3 मैच हार चुकी है और एक मैच रद्द हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं