विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2023

पापा ने स्विगी पर खाना ऑर्डर करते हुए दिया अजीब Delivery Instruction, लिखी ऐसी बात, नहीं रुकेगी हंसी

कैप्शन में लिखा है, "हमने इस वीकेंड खाना ऑर्डर करने की योजना बनाई और पापा ने खाना मंगाने का सबसे अजीब निर्देश लिखा."

पापा ने स्विगी पर खाना ऑर्डर करते हुए दिया अजीब Delivery Instruction, लिखी ऐसी बात, नहीं रुकेगी हंसी
पापा ने स्विगी पर खाना ऑर्डर करते हुए दिया अजीब Delivery Instruction
नई दिल्ली:

अगर आपका घर ऐसी जगह पर है, जहां जीपीएस कैच नहीं करता है तो ऑनलाइन ऐप्स से खाना ऑर्डर करना काफी मुश्किल काम है. मोड़ और गेट का विवरण स्पष्ट रूप से देना होगा ताकि डिलीवरी करने वाले शख्स को डिलीवरी के पते को लेकर कोई समस्या न हो.

लेकिन, ऐसी बातें देसी डैड्स पर लागू नहीं होती हैं. एक ट्विटर यूजर ने स्विगी (Swiggy) पर दिए गए ऑर्डर के स्क्रीनशॉट के साथ एक पोस्ट शेयर किया. “संदीप को बोलो बिट्टू का ऑर्डर है, जल्दी करा दे”, डिलीवरी निर्देश पढ़ें. इससे मतलब ये नहीं है कि हम पिताओं की संपर्क सूची पर सवाल उठा रहे हैं.

कैप्शन में लिखा है, "हमने इस वीकेंड खाना ऑर्डर करने की योजना बनाई और पापा ने खाना मंगाने का सबसे अजीब निर्देश लिखा."

पोस्ट को 247k से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं. लोग इस पोस्ट से काफी खुश हुए. कई लोगों ने काफी मज़ेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा- बस लाइफ में इतनी पहुंच होनी चाहिए. दूसरे ने लिखा- मेरे पापा भी ऐसे ही हैं. इस पोस्ट के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: