समस्तीपुर रेल मंडल में आज सुबह करीब दो घंटे के लिए उस समय रेल यातायात बाधित हो गया जब दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस दरभंगा जिले के लहेरियासराय स्टेशन में चार कोच पीछे छोड़कर रवाना हो गई।
रेल अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली जाने वाली ट्रेन ने दरभंगा स्टेशन से सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर अपनी यात्रा शुरू की और वह सुबह पौने नौ बजे लहेरियासराय स्टेशन पहुंची। ट्रेन लहेरियासराय से जब रवाना हुई तब उसके पीछे के कोच उससे अलग हो गए, जिसके कारण यातायात बाधित हो गया।
समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एए हुमायूं ने कहा, रेल अधिकारियों ने अगले स्टेशन थलवारा को फोन किया और 12565 संपर्क क्रांति को वहां रोका गया। पीछे छूटे कोचों को लाने के लिए इंजन को वापस भेजा गया। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि ऐसा किस कारण हुआ। पीछे छूटे कोचों को दोबारा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में लगाया गया। ट्रेन करीब दो घंटे बाद दिल्ली के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू कर सकी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं