इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक समोसे का एक अजीबोरगरीब फोटो वायरल हो रहा है. इस समोसे को हम इसलिए अजीब बोल रहे हैं क्योंकि इसमें आलू की जगह पर आइसक्रीम भरी हुई है. वह भी कोई ऐसी वैसी आइसक्रीम नहीं बल्कि ओरियो आइसक्रीम है. आपको बताते चलें कि इस फोटो को हमजा गुलजार नाम के एक शेफ ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है.
इस वायरल फोटो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. इस फोटो को लोग कितना पसंद कर रहे हैं इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही इस फोटो को 2800 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही इस ट्वीट को 350 रिट्वीट भी मिल चुके हैं.
Orea ice cream samosa anyone? ???????? pic.twitter.com/3kJthRfoOO
— Hamza Gulzar (@boybawarchi) May 4, 2020
इस फोटो को तरह-तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं. कई लोग काफी तारीफ करते हुए नजर आए. तो वहीं कई लोग ने कमेंट करते हुए लिखा, इस समोसे को देखने के बाद कोई तु्म्हें अपने किचन में जाने नहीं देगा. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा समोसे के कवर को देखकर उसे जज करना बेकार है.
वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी यूजर हैं जो तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मुझे देखने में यह बहुत अच्छा लग रहा है, मैं इसे खाना चाहता हूं. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि यह समोसा पक्का चीनी का बना हुआ होगा.
this looks bombbbb!!! Pls try cheesecake samosa also :p idk where I heard it but it sounds delicious
— Gomz ???? (@KomzHolmes) May 4, 2020
How did the icecream not melt and spill out while deep frying?! ????
— Sarah Ahmed (@sarahsga4) May 4, 2020
— Venkat Sir (@VenkatSir2) May 4, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं