क्रिकेट में जैसे स्मृति मंदाना, मिताली राज जैसी महिला खिलाड़ी झंडे गाड़ रही हैं तो वहीं फुटबॉल जैसे खेल में भी भारत महिला खिलाड़ियों का दबदबा है. एक शानदार गोल दागकर एक महिला फुटबॉलर ने सभी को हैरान कर दिया. भारत ने लगातार पांचवीं बार साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैम्पियनशिप जीती. फाइनल मुकाबला भारत और नेपाल के बीच था. भारत ने 3-1 से आसानी से मुकाबला जीत लिया. स्ट्राइकर दलीमा छिब्बर ने शानदार गोल दागकर सभी को हैरान कर दिया.
गोल मारने के बाद फुटबॉलर पहुंचा गर्लफ्रेंड के पास, ऐसे किया शादी के लिए प्रपोज, देखें VIDEO
दलीमा छिब्बर ने 26वें मिनट में ऐसा गोल दागा कि दुनियाभर में इसे पंसद किया जा रहा है. 21 वर्षीय दिल्ली की रहने वाली फुटबॉलर ने बिलकुल ब्राजीलियन स्टार रोनाल्डीनो की तरह फ्री किक शॉट खेला.
ये हैं 'मेसी के चाचा', मारा ऐसा गोल कि बड़े से बड़ा फुटबॉलर हैरान रह जाए
जैसे उन्होंने 2002 फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मारा था. 30 यार्ड दूर से उन्होंने शानदार गोल किया. स्टैंड्स पर बैठे लोग भी देखकर जश्न मनाने लगे. किसी को यकीन नहीं था कि ये गोल हो पाएगा.
देखें VIDEO:
A glimpse of my goal scored from a freekick yesterday against Nepal in the final match of the SAFF Championship, 2019.
— Dalima Chhibber (@DalimaChhibber) March 23, 2019
.
.
.#Saffchampionship #ShePower #IndianFootball #Champions pic.twitter.com/6JehH0UAlb
इस गोल के बाद भारत की तरफ से दंगमी ग्रेस और अंजू तमांग ने सेकंड हाफ में गोल किए और भारत को 3-1 से जिता दिया. बाद में दालीमा को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट में उनको सबसे ज्यादा वोट मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं