विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2021

हाथ नहीं हैं तो पैर से कैरम खेलता है ये शख्स, सचिन तेंदुलकर बोले- दृढ़ संकल्प, असंभव को भी संभव कर देता है - देखें Video

सचिन ने सोमवार को एक पोस्ट में पैरों से कैरम खेलते हुए एक दिव्यांग शख्स (differently abled man playing Carrom) की एक छोटी क्लिप शेयर की है.

हाथ नहीं हैं तो पैर से कैरम खेलता है ये शख्स, सचिन तेंदुलकर बोले- दृढ़ संकल्प, असंभव को भी संभव कर देता है - देखें Video
हाथ नहीं हैं तो पैर से कैरम खेलता है ये शख्स

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे प्रेरणादायक पोस्ट शेयर करते हैं, जिन्हें उनके फैंस और फॉलोअर्स देखना पसंद करते हैं, और जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी सीखते हैं. सचिन ने सोमवार को एक पोस्ट में पैरों से कैरम खेलते हुए एक दिव्यांग शख्स (differently abled man playing Carrom) की एक छोटी क्लिप शेयर की है.

सचिन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "यहां हर्षद गोथंकर हैं, जिन्होंने अपने आदर्श वाक्य के रूप में आई-एम-पॉसिबल को चुना है." उन्होंने उस व्यक्ति का परिचय दिया, जिन्हें अपने दोस्तों के साथ एक कमरे में कैरम खेलते हुए देखा गया था.

सचिन ने अपने पोस्ट में जो संदेश लिखा वह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना उन्होंने कहा, "असंभव और संभव के बीच का अंतर किसी के दृढ़ संकल्प में निहित है." हर्षद गोथंकर की तारीफ करते हुए, सचिन ने कहा, "चीजों को संभव बनाने के तरीके खोजने के लिए उनकी प्रेरणा से प्यार है, कुछ ऐसा जो हम सभी उनसे सीख सकते हैं."

देखें Video:

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 94 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, "शानदार. यह इस बात का प्रमाण है कि केवल प्रतिभा ही असाधारण सृजन नहीं कर सकती. असाधारण होने के लिए, अभ्यास के रूप में लगातार कड़ी मेहनत और खुद को बेहतर बनाने की इच्छा आवश्यक है. ”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com