
पहली बार गायकी में हाथ आजमा रहे हैं सचिन तेंदुलकर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्रिकेट और विज्ञापन में कमाल करने के बाद सचिन का गायकी में डेब्यू
सोनू निगम के साथ मिलकर सचिन ने गाया गाना
गाने में सचिन अपने साथ विश्वकप खेलने वाले क्रिकेटरों का ले रहे नाम
बताया जा रहा है कि सचिन ने सोनू के साथ मिलकर एक कंपनी के लिए गाना गया है। इससे पहले सोनू और सचिन को एप 100 एमबी के लांच इंवेट में भी देखा गया था, जहां सचिन ने संगीत को लेकर अपनी रुचि लोगों के सामने अपनी इच्छा जाहिर की थी। 100 एमबी एप सचिन का खुद का एप है, जिसे उन्होंने अपने फैंस से जुड़ने के लिए लांच किया है।
गाने का पोस्टर पहले ही हो चुका हिट
दो दिन पहले ही सचिन और सोनू निगन की एक फोटो काफी वायरल हो रही थी, जिसमें सोनू निगम ने अपने हाथों में बल्ला और सचिन ने सिंगिंग का माइक थामे दिख रहे थे. हालांकि इस फोटो को न ही सचिन ने और न ही सोनू निगम ने अपने अकाउंट पर शेयर किया बल्कि किसी और ने ही पोस्ट किया है।
ब्रेट ली भी गान चुके हैं हिंदी गाना
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी हिंदी गाना गा चुके हैं. मशहूर गायिका आशा भोंसले के साथ ब्रेट ली ने हिंदी में गाना गाया था. इस गाने में आशा गाती हैं, "क्या तुम मेरे हो, मेरे ही रहोगे.'' इसके जवाब में ब्रेट ली गाते हैं, 'हां, मैं तुम्हारा हूं, तुम्हार ही रहूंगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं