नई दिल्ली:
इस तस्वीर की खासियत यह है कि अगर देखते रहें, तो चक्कर आने लगें, लेकिन खूबसूरत इतनी है कि देखे बिना रहा न जाए... रूस की सोशल मीडिया में जानी-पहचानी मॉडल विकी ओडिंटकोवा की यह हरकत देखकर इसी तरह के कुछ विचार मन में घुमड़ते हैं... इन तस्वीरों और वीडियो में विकी ओडिंटकोवा दुबई की एक गगनचुंबी इमारत की छत से बिना किसी सुरक्षा उपकरण की मदद लिए लटकी दिखाई दे रही हैं, और कहने की ज़रूरत नहीं कि ये वायरल हो गई हैं...
सो, हमारी सलाह है कि कमज़ोर दिल वालों को ये तस्वीरें नहीं देखनी चाहिए...
सचमुच दिल की धड़कनों को बेहद बढ़ा देने वाली यह तस्वीर विकी ने पिछले साल दिसंबर की 29 तारीख को इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं, जहां उनके फॉलोअरों की तादाद 32 लाख से भी ज़्यादा है... ऊपर दिख रही अकेली तस्वीर को ही अब तक 99,000 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं...
खैर, विकी ओडिंटकोवा की अपनी जान को खतरे में डालने के लिए आलोचना भी की गई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें बताया गया कि तस्वीर कैसे खींची गई थी... तस्वीर की ही तरह सांसें रोक देने वाले इस वीडियो को 3 फरवरी को पोस्ट किया गया... दुबई के सायान टॉवर से लटकी विकी ने सहारे के रूप में सिर्फ फिल्मनिर्माता एलेक्ज़ेंडर तिखोमिरोव का हाथ थामा हुआ था...
वैसे, आपको यह जानना भी ज़रूरी है कि सायान टॉवर में 70 से ज़्यादा मंज़िलें हैं, और इसकी ऊंचाई 1,000 फुट से भी ज़्यादा है...
अब आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं... इसे अब तक 51,000 लाइक हासिल हुए हैं, और इसे 4.2 लाख बार देखा गया है...
वैसे, विकी ने एक 'बिहाइंड द सीन्स' वीडियो 30 दिसंबर को भी पोस्ट किया था, जिसे अब तक 10 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है... और बाद में विकी ओडिंटकोवा ने अपनी यह तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी...
अगर आपके दिल की धड़कनें सामान्य हो गई हों, तो आपको बताते हैं कि इन तस्वीरों और वीडियो के बाद विकी की तारीफों के पुल बांधने वालों का तांता लगा रहा था, लेकिन उनकी आलोचना करने वाले भी नज़र आए, जिन्होंने अपनी जान खतरे में डालने और फॉलोअरों के सामने गलत उदाहरण पेश करने के लिए विकी को लताड़ा...
अब आप इस ख़बर के नीचे कमेंट कर हमें बताइए, आप विकी ओडिंटकोवा की इन तस्वीरों, यानी इस कारनामे के बारे में क्या सोचते हैं...
सो, हमारी सलाह है कि कमज़ोर दिल वालों को ये तस्वीरें नहीं देखनी चाहिए...
सचमुच दिल की धड़कनों को बेहद बढ़ा देने वाली यह तस्वीर विकी ने पिछले साल दिसंबर की 29 तारीख को इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं, जहां उनके फॉलोअरों की तादाद 32 लाख से भी ज़्यादा है... ऊपर दिख रही अकेली तस्वीर को ही अब तक 99,000 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं...
खैर, विकी ओडिंटकोवा की अपनी जान को खतरे में डालने के लिए आलोचना भी की गई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें बताया गया कि तस्वीर कैसे खींची गई थी... तस्वीर की ही तरह सांसें रोक देने वाले इस वीडियो को 3 फरवरी को पोस्ट किया गया... दुबई के सायान टॉवर से लटकी विकी ने सहारे के रूप में सिर्फ फिल्मनिर्माता एलेक्ज़ेंडर तिखोमिरोव का हाथ थामा हुआ था...
वैसे, आपको यह जानना भी ज़रूरी है कि सायान टॉवर में 70 से ज़्यादा मंज़िलें हैं, और इसकी ऊंचाई 1,000 फुट से भी ज़्यादा है...
अब आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं... इसे अब तक 51,000 लाइक हासिल हुए हैं, और इसे 4.2 लाख बार देखा गया है...
वैसे, विकी ने एक 'बिहाइंड द सीन्स' वीडियो 30 दिसंबर को भी पोस्ट किया था, जिसे अब तक 10 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है... और बाद में विकी ओडिंटकोवा ने अपनी यह तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी...
अगर आपके दिल की धड़कनें सामान्य हो गई हों, तो आपको बताते हैं कि इन तस्वीरों और वीडियो के बाद विकी की तारीफों के पुल बांधने वालों का तांता लगा रहा था, लेकिन उनकी आलोचना करने वाले भी नज़र आए, जिन्होंने अपनी जान खतरे में डालने और फॉलोअरों के सामने गलत उदाहरण पेश करने के लिए विकी को लताड़ा...
अब आप इस ख़बर के नीचे कमेंट कर हमें बताइए, आप विकी ओडिंटकोवा की इन तस्वीरों, यानी इस कारनामे के बारे में क्या सोचते हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विकी ओडिंटकोवा, जांबाज़ रूसी मॉडल, सायान टॉवर दुबई, एलेक्जेंडर तिखोमिरोव, वायरल फोटो, वायरल वीडियो, Viki Odintcova, Alexander Tikhomirov, Cayan Tower, Russian Model