
रोलर कोस्टर (एक प्रकार का झूला) खराब होने के चलते इसमें सवार लोगों की चीख निकल गई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटेन के एक थीम पार्क में खराब हो गया रोलर कोस्टर झूला
रोलर कोस्टर में सवार लोग हवा में झूल रहे थे
गनीमत रही कि सभी लोगों को रोलर कोस्टर से सुरक्षित निकल लिया गया
इसी बीच थीम पार्क में मौजूद मैले ओक नामक पर्यटक ने इस घटना वीडियो बना लिया. इस वीडियो को ViralHog के यूट्यूब पेज पर अपलोड किया गया है. पार्क की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी यात्रियों को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित बचा लिया गया है. जी फोर्स नामक यह थीम पार्क साल 2005 में बना था.
जिस वक्त रोलर कोस्टर झूला खराब हुआ उस वक्त उसकी गति 45 MPH था और इसमें सवार लोग 65 फुट की ऊंचाई पर थे.
यह हादसा टलने के बाद रोलर कोस्टर में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली. उन्होंने अपने को अनुभव साझा करते हुए बताया, 'हम लोग आसमान में करीब-करीब उलटा लटक गए थे, पल भर के लिए तो ऐसा लगा कि अब हमारा बचाना नामुमकिन है. हम अपने परमात्मा का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि सुरक्षित बच गए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं