विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2011

जल्द ही आ रही हैं रोबोट नर्स

लंदन: बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों का खयाल रखने के लिए जल्द ही आ रही हैं रोबोट नर्सें। उनके हाथ मशीनी भले हों, लेकिन उनमें ममता का एहसास होगा। ब्रिटेन के क्वीन मैरी विश्वविद्यालय की एक अंतरराष्ट्रीय टीम रोबोट की इस नई पीढ़ी पर काम कर रही है, जो अस्पतालों और घरों में व्यक्तियों की देखभाल करेंगे। 'डेली एक्सप्रेस' के मुताबिक, 70 के दशक में कैडवरी का एक प्रसिद्ध विज्ञापन था, जिसमें रोबोट हुआ करते थे। वैज्ञानिकों ने उनके ही माफिक रोबोट तैयार किया है। यूरोपीय संघ चार साल की इस परियोजना को प्रायोजित कर रहा है और प्रोफेसर पीटर मैकओवन की अगुवाई में सात देशों के विशेषज्ञ इस काम में लगे हैं। मैकओवन ने बताया, हमारा मकसद जीवविज्ञान पर आधारित सॉफ्टवेयर विकसित करना है, जिससे रोबोट इंसानों से प्राकृतिक तौर पर बातचीत कर सकेंगे और भावनाओं को समझ सकेंगे। इससे अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के तौर-तरीकों में बेहतरी आएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोबोट, नर्स, बीमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com