लंदन:
एक लोकप्रिय धारणा के विपरीत एक-तिहाई महिलाएं आलिंगन पसंद नहीं करतीं, जबकि अब तक यह माना जाता था कि महिलाएं ऐसा चाहती हैं। एक नए अध्ययन में पता चला है कि पुरुषों को गले लगना या आलिंगनबद्ध होना ज्यादा पसंद आता है, जबकि तीन में से एक महिला खुद को इस अवस्था में सहज महसूस नहीं करती और पुरुष साथी की नाराजगी के डर से दबाव में ऐसा करती है। सोने के लिए जाने से पहले 55 प्रतिशत महिलाएं अपने पुरुष साथी को आलिंगन की इजाजत देती हैं। दूसरी ओर 45 प्रतिशत महिलाएं स्वीकार करती हैं कि उन्हें बिस्तर पर आलिंगनबद्ध होना पसंद नहीं है और वे अच्छी नींद लेना चाहती हैं। समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक पांच में से एक महिला का कहना है कि वह बिस्तर पर अपने साथी के साथ लंबे समय तक शारीरिक संपर्क में नहीं रहना चाहती। महिलाओं का कहना है कि इससे वे असहज महसूस करती हैं। एक-तिहाई महिलाएं सप्ताहभर में केवल दो बार आलिंगनबद्ध होती हैं। 20 में से एक से ज्यादा महिलाओं का कहना है कि वे मुश्किल से ही कभी अपने साथी के साथ आलिंगनबद्ध होती हैं। वहीं 10 में से एक महिला का कहना है कि वह बिस्तर पर अपने साथी के साथ आलिंगनबद्ध होने की बजाए फेसबुक देखना पसंद करती है। अध्ययन के मुताबिक करीब 36 प्रतिशत ब्रिटिश पुरुष कहते हैं कि रात के समय आलिंगन न होने से शयनकक्ष में तनाव या झगड़े की स्थिति होती है, जबकि ऐसा कहने वाली महिलाओं की संख्या मात्र 26 प्रतिशत है। 22 प्रतिशत पुरुष पूरी रात आलिंगनबद्ध होकर सोना चाहते हैं, जबकि ऐसा चाहने वाली महिलाओं की संख्या 18 प्रतिशत है। साइलेंटनाइट कम्पनी ने यह अध्ययन किया है। कम्पनी के एक प्रवक्ता का कहना है, आम धारणा है कि महिलाएं पुरुषों के साथ आलिंगन पसंद करती हैं, लेकिन हमारे शोध से यह स्पष्ट नहीं होता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आलिंगन, चुंबन, किस, सेक्स संबंध