विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2021

Republic Day 2021: PM Narendra Modi नजर आए खास पगड़ी में, शाही परिवार ने दी थी Gift

Republic Day 2021: आज यानी 26 जनवरी (26 January) को भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस (India Republic Day) मना रहा है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) साफा बांधते हैं. इस बार उन्होंने खास पगड़ी पहनी है.

Republic Day 2021: PM Narendra Modi नजर आए खास पगड़ी में, शाही परिवार ने दी थी Gift
PM Narendra Modi नजर आए खास पगड़ी में, शाही परिवार ने दी थी Gift

Republic Day 2021: आज यानी 26 जनवरी (26 January) को भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस (India Republic Day) मना रहा है. हर साल की तरह इस बार भी देश की राजधानी दिल्‍ली स्थित राजपथ पर धूमधाम से गणतंत्र दिवस का जश्‍न मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) साफा बांधते हैं.

इस बार भी वो साफे में नजर आए. इस बार उन्होंने खास पगड़ी पहनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर जामनगर से एक विशेष 'पगड़ी' पहनी. गुजरात के जामनगर के शाही परिवार द्वारा इस तरह की पहली 'पगड़ी' पीएम को उपहार में दी गई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सुबह देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच दिल्ली के राजपथ पर हो रहे समारोह के समय को कम किया गया है. गणतंत्र दिवस परेड के रूट को भी छोटा किया गया.

इस बार परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी जबकि हर बार परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले तक जाती थी. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में कोई मुख्य अतिथि नहीं है. साथ ही दर्शकों की संख्या को भी सीमित किया गया है.

हर बार परेड में शामिल होने वाले एक कॉन्टिनजेंट में 144 सैनिक होते हैं. इस बार दस्ता छोटा होगा और इसमें 96 सैनिक ही होंगे. इस बार परेड में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के कुल 18 दस्ते हिस्सा लेंगे. इस बार भूतपूर्व सैनिकों का दस्ता नहीं होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com