
एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने अपनी ही शादी में रिपोर्टिंग की.
खास बातें
- एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने अपनी ही शादी में रिपोर्टिंग की.
- दुल्हन से लेकर सासू मां तक का लिया इंटरव्यू.
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो.
पाकिस्तान में एक वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोग काफी पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोगों इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने अपनी ही शादी में रिपोर्टिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रविवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया और कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. दूल्हा बिलकुल पेशेवर तरीके से अपनी ही शादी की रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है.
पढ़ें- Forbes: भारत के 30 साल से कम उम्र वाली अमीर हस्तियां, बुमराह से लेकर कई बड़े नाम
दूल्हे को पाकिस्तानी न्यूज चैनल सिटी 41 का रिपोर्टर बताया जा रहा है. दूल्हा पहले दुल्हन के पास जाकर उनकी प्रतिक्रिया लेता है. जिसके बाद वो सासू मां के पास जाता है. सासू मां से वो पूछता है कि बेटी की शादी हो रही है आपको कैसा लग रहा है? जिसके बाद उन्होंने खुशी जाहिर की. उन्होंने अपनी मां से भी बात की. उनकी मां इतनी जज्बाती हो जाती हैं कि कैमरे के सामने ही रो पड़ती हैं. बता दें, इनकी लव मैरेज हुई है. 3 से 4 साल तक ये रिलेशनशिप में थे.
पढ़ें- अमीरों की पार्टी में डांस करने से किया मना तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस को गोलियों से भून दिया
देखें वीडियो-
hilarious!! City41 reporter covering his own wedding ceremony. #PakistaniMediapic.twitter.com/FC8PYNRD0v
— Amar Guriro (@amarguriro) February 4, 2018
Part II. #City41 reporter while covering his own wedding "Je Sassu ma app ko kesa lag rha hay" #PakistanMedia#ModrenRaporting#NayaChandNawabpic.twitter.com/miKCzAIur3
— Amar Guriro (@amarguriro) February 4, 2018
यही नहीं दूल्हा अपने पिता से भी राय लेता दिख रहा है. जिसमें पिता ने भी खुशी जाहिर करते हुए बोला कि हर पिता को ऐसा बेटा मिले. न्यूज चैनल का भी उन्होंने शुक्रियादा अदा किया. सोशल मीडिया पर तेजी से ये वीडियो वायरल हो रहा है. रिपोर्टर की आलोचना करते हुए एक यूजर ने लिखा- ”यह मजेदार नहीं, मूर्खता है, एक दूल्हा पत्रकार के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रतिष्ठित होता है.”
That os NOT hilarious. That is stupidity. Being a groom is much more dignified than being a reporting journalist.
— Shafique UQAILI (@Uqaili_Shafique) February 4, 2018