दिवाली त्योहार के दौरान बाज़ार में भीड़ से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. कोरोना के पहले फेज और दूसरे फेज की चिंता किए बगैर लोग दिल्ली की सड़कों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए हुए बड़े मज़े से घूम रहे हैं. ये तस्वीरें काफी चिंताजनक हैं. इन्हें देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे हम कोरोना को ख़ुद निमंत्रण दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
तस्वीरें देखें
Delhi's Sadar Bazar witnesses a huge footfall of shoppers ahead of Diwali
— ANI (@ANI) October 31, 2021
"It is natural to have crowds in the markets during festivals but proper arrangement should be made by the administration which has not been done," a leader of the market association says pic.twitter.com/2y2WT4dOe4
इन तस्वीरों को देखने के बाद लग ही नहीं रहा है कि इस समय कोरोना वायरस हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है. तस्वीरों में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कई लोग बाज़ारों में दिवाली के लिए शॉपिंग कर रहे हैं.
इन तस्वीरों को समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट के ज़रिए शेयर किया है. एएनआई के मुताबिक, ये सभी तस्वीर दिल्ली के सदर बाज़ार की है. सदर बाज़ार एसोसिएशन के एक सदस्य का कहना है कि ये नॉर्मल भीड़ है. हालांकि, त्योहार के दौरान सुरक्षा के कई इंतज़ाम किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं