हैदराबाद के एयरपोर्ट की कैंटीन में चूहे
हैदराबाद:
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में बनी एक कैंटीन की हालत देखकर आपकी गलतफहमी इस बात को लेकर दूर हो जाएगी कि यहां पर व्यवस्था चाक-चौबंद है. यहां पर देखा गया है कि कई चूहे इधर-उधर भाग रहे हैं और एक बर्तन में चढ़कर कुछ खा रहे हैं. इस कैंटीन का इस्तेमाल ड्राइवरों के लिए किया जाता है. कुछ साल पहले ही पूरे देश में चूहों की वजह से प्लेग जैसी महामारी फैली थी. लेकिन ऐसा लगता है कि एयरपोर्ट प्रबंधन को इस बात की बिलकुल परवाह नहीं है. कैंटीन में चूहों का वीडियो अजमेद उल्लाह खान नाम के शख्स ने बनाया है जो कि मजलिस बचाओ तहरीक के प्रवक्ता भी हैं.
VIDEO: मजाक-मजाक में महिला ने सहेली को बस के नीचे धकेला, मौत से हुआ सामना
वीडियो देखने से लग रहा है कि इसे रात में रिकॉर्ड किया गया है जिसमें चूहे पूरे किचन में उधर उधर भाग रहे हैं और एक बर्तन में चढ़कर कुछ खाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कार्रवाई के आदेश पुलिस की ओर से दिये गये हैं.
VIDEO: मजाक-मजाक में महिला ने सहेली को बस के नीचे धकेला, मौत से हुआ सामना
See the canteen situated in parking area of @RGIAHyd which serves food to Ola/Uber taxi drivers.@KTRTRS @CommissionrGHMC @zcsz_ghmc @AchnsGhmc @cyberabadpolice @cpcybd pic.twitter.com/zjeif6zCSf
— Amjed Ullah Khan MBT (@amjedmbt) April 21, 2018
वीडियो देखने से लग रहा है कि इसे रात में रिकॉर्ड किया गया है जिसमें चूहे पूरे किचन में उधर उधर भाग रहे हैं और एक बर्तन में चढ़कर कुछ खाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कार्रवाई के आदेश पुलिस की ओर से दिये गये हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं