
सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ वीडियो (Wild Life Video) को खूब पसंद किया जाता है. शेरों की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस बार राजस्थान (Rajasthan) के रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में दो शेरों के बीच जंग देखने को मिली. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है.
जंगल में मस्ती कर रहे थे शेर के बच्चे, गुस्से में दौड़ती आई मां और फिर हुआ ऐसा... देखें Viral Video
14 सेकंड की इस क्लिप में देखा जा सकता है कि जंगल में दो शेर लड़ते दिख रहे हैं. देखा जा सकता है कि दोनों खेल-कूद में एक-दूसरे को चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रवीण कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''खेल-कूद में एक दूसरे को चोट पहुंचाते शेर.''
15 फुट ऊंचे पोल से गिरने के बाद भी डांस करती रहीं डांसर, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
Bruises between the love. #TigerMating pic.twitter.com/ndLpXcpJHL
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 12, 2020
प्रवीण कासवान ने नीचे लिखा कि ये वीडियो कुछ साल पुराना है. इस वीडियो को मोबाइल पर रिकॉर्ड किया गया था. उन्होंने ये वीडियो 12 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 300 से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं