विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2011

'मैं हूं राजनीति में एक गुंडा'

अजीत पवार ने यह दावा किया कि "जब तक आप एक टाग्या (गुंडा) नहीं बनेंगे, तब तक राजनीति में कुछ हासिल नहीं कर सकते।"
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सांगली: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने रविवार को स्वयं को राजनीति में 'गुंडा' बताया। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के स्पष्टवक्ता भतीजा अजीत पवार ने अपनी इस स्वीकारोक्ति को यह दावा कर पुष्ट किया कि"जब तक आप एक टाग्या (गुंडा) नहीं बनेंगे, तब तक राजनीति में कुछ हासिल नहीं कर सकते।" पवार ने कहा, "राजनीति एक कठिन खेल है, जब तक आप गुंडा नहीं बनेंगे, तब तक राजनीति में कुछ हासिल नहीं कर सकते।" उन्होंने कहा कि कुछ लोग, जो गांव से निकाल दिए गए हैं, वे सहकारिता के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। पवार ने यह बात राज्य के गृह मंत्री आरआर पाटील और ग्रामीण विकास मंत्री जयंत पाटील तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कही। अवसर था आरआर पाटील के गृह नगर तासगांव में ग्रामीण को-आपरेटिवबैंक के 'अमृत महोत्सव' का। यह दूसरा मौका है, जब अजीत पवार ने अपनी कठोर प्रवृत्ति का परिचय दिया है। एक पखवाड़ा पहले उन्होंने यह आरोप लगाते हुए मीडिया पर आक्षेप किया था कि वह लोगों को झूठी और अर्द्धसत्य खबरें देता है। इस पर मीडिया ने उनसे माफी मांगने की मांग की थी और अजित पवार के कार्यक्रमों को कवर न करने की घोषणा की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनीति, गुंडा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com