
राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट का एक वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. टिकटॉक पर सचिन पायलट के अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं. फॉलोअर्स उनके कई वीडियो टिकटॉक पर शेयर करते रहते हैं. इस बार सचिन पायलट का पगड़ी पहनते हुए एक वीडियो शेयर किया गया है.
TikTok पर नोरा फतेही और माहिरा शर्मा के गानों ने मचाई धूम, देखें धमाकेदार Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन पायलट स्टेज पर बैठे हैं और खुद ही पगड़ी पहन रहे हैं. उन्होंने एक मिनट के अंदर पगड़ी को बनाया और पहन लिया. राज समरानी नाम के टिकटॉक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो राजस्थान के जालौर का बताया जा रहा है. उनके इस वीडियो के अब तक 22 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
TikTok Viral: पढ़ाई ना करने के लिए बच्चे ने बनाया ऐसा बहाना, 90 लाख बार देखा गया ये Video
देखें VIDEO:
41 वर्षीय सचिन पायलट कांग्रेस के बड़े नेता हैं. सचिन पायलट 2002 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. इसके बाद वह राजनीति की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. आज वह राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य के उप-मुख्यमंत्री हैं. भारतीय राजनीति में उनके पिता राजेश पायलट का बड़ा नाम है. उनकी मां रमा पायलट भी विधायक और सांसद रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं