विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2018

इस स्कूल में लड़कियों को मिली शॉर्ट्स और पैंट पहनने की आजादी, शिक्षा मंत्री बोलीं- अब बाइक से आ पाएंगी लड़कियां

ऑस्ट्रेलियाई स्कूलों में यूनिफार्म सुधार के क्रम के हिस्से में अगले साल से लड़कियों को उनकी जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुरूप शॉर्ट्स और पैंट पहनने की अनुमति दी जाएगी.

इस स्कूल में लड़कियों को मिली शॉर्ट्स और पैंट पहनने की आजादी, शिक्षा मंत्री बोलीं- अब बाइक से आ पाएंगी लड़कियां
ऑस्ट्रेलियाई स्कूलों में यूनिफार्म सुधार के क्रम के हिस्से में अगले साल से लड़कियों को उनकी जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुरूप शॉर्ट्स और पैंट पहनने की अनुमति दी जाएगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्वींसलैंड राज्य शिक्षा मंत्री ग्रेस ग्रेस ने रविवार को कहा, "हम जानते हैं कि लगभग 60 प्रतिशत स्टेट स्कूल पहले से ही लड़कियों को इन यूनिफार्म के विकल्पों का प्रस्ताव दे रहे हैं, लेकिन हमने पाया कि कुछ स्कूलों ने कई वर्षों में अपने ड्रेस कोड को अपडेट नहीं किया है."

प्लेन के अंदर ही को-पायलट पी रहा था सिगरेट, फिर अचानक नीचे आने लगा विमान

उन्होंने कहा, "क्वींसलैंड की सभी लड़कियों को खेल व कक्षा की सक्रिय गतिविधियों में शामिल होने में सक्षम होना चाहिए और उन्हें इस बात की चिंता किए बिना कि उन्होंने क्या पहना है, स्कूल तक बाइक चलाकर आने और जाने के लिए सक्षम होना चाहिए." ग्रेस ने कहा कि नवीनतम ड्रेस कोड पर हितधारकों के साथ परामर्श व व्यापक समीक्षा के बाद सहमति बनी है.

एक झटके में इतने कम हो गए इन सेलिब्रिटी के फॉलोअर्स, जानिए इसके पीछे की वजह

राज्य के स्ट्रेटन स्टेट कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य जान मारेस्का ने कहा, "हमने पूरे स्कूल समुदाय के साथ परामर्श के बाद पाया कि हमारी प्राथमिक स्कूल की आधी बच्चियां स्कर्ट पहनकर स्कूल नहीं आना चाहती हैं." जान मारेस्का ने अपने स्कूल के यूनिफार्म में बदलाव किया है. उन्होंने कहा कि कोई भी हमारे स्कूल आकर अब देख सकता है कि लड़कियां तनावमुक्त होकर फुटबॉल को किक मार रही हैं, हैंडबाल खेल रही हैं, पेड़ के नीचे लेटकर बेफिक्र किताबें पढ़ रही हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अचानक चलती ऑटो में चढ़ गया शख्स, खुद को पुलिसवाला बताकर महिला से मांगने लगा 50 हज़ार रुपए, पूरा मामला उड़ा देगा होश
इस स्कूल में लड़कियों को मिली शॉर्ट्स और पैंट पहनने की आजादी, शिक्षा मंत्री बोलीं- अब बाइक से आ पाएंगी लड़कियां
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Next Article
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com