सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. लोग सोशल मीडिया के जरिए देखते हैं कि आखिर जानवर जंगल में कैसे जिंदगी बिताते हैं, ऐसे में लोगों इंटरनेट पर शिकार के वीडियो भी देखते हैं. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने इस बार ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. उन्होंने तेंदुए और अजगर (Python Leopard Fight) के बीच खतरनाक जंग का वीडियो शेयर किया, जिसका वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ अजगर को देखते ही उसके पास जाता है. देखते ही अजगर भी चौकन्ना हो जाता है. जैसे ही तेंदुआ हमला करने के लिए आगे बढ़ता है तो अजगर उससे पहले ही उस पर अटैक कर देता है और पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लेता है. लेकिन तेंदुए ने फुर्ती दिखाई और तुरंत उसके चंगुल से निकल गया. उसके बाद तेंदुए ने अजगर पर अटैक किया और उसको हराकर निकल गया.
देखें Video:
Leopard & Python squaring upto each other. As the python constricts, leopards agility takes care to escape the seize & kills it.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 12, 2020
Not very uncommon. Python ends as prey to the leopard. pic.twitter.com/wBItYHtQZ2
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''तेंदुए और अजगर एक दूसरे से लिपटे हुए थे. जैसे ही अजगर ने हमला किया तो तेंदुए ने अपना बचाव किया और खुद को छुड़ा लिया. आखिर में तेंदुआ अजगर का शिकार करने में कामयाब रहा.''
इस वीडियो के अब तक 2 हजार व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 250 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....
Leopards moves were inspired by Bruce lee
— arun chopra (@aruncho75623924) April 12, 2020
Just rivalry I guess, like cat and mouse :)
— Santosh (@Sanntt1989) April 12, 2020
Wish could see till last
— Arnab (@arnab_master) April 12, 2020
— Sonu Gurjar (@sonuminister) April 12, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं