विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

Video : पंजाब के इस शख्स का विश्व रिकॉर्ड, घूमती बॉस्केबॉल को टूथब्रश पर रख 53 सेंकेंड तक मुंह से साधे रखा

पंजाब के रहने वाले 25 साल के संदीप सिंह ने नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने टूथब्रश को मुंह से दबाकर उसके ऊपर घूमते हुए बॉस्केटबॉल को रखकर करीब 53 सेंकेंड तक साधे रखा. 

Video : पंजाब के इस शख्स का विश्व रिकॉर्ड, घूमती बॉस्केबॉल को टूथब्रश पर रख 53 सेंकेंड तक मुंह से साधे रखा
पंजाब के रहने वाले हैं संदीप सिंह
नई दिल्ली: भारत के रहने वाले एक शख्स ने घूमते हुए बॉस्केटबॉल को ब्रश में रखकर 53 मिनट तक साधे रखने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.  पंजाब के रहने वाले 25 साल के संदीप सिंह ने नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने टूथब्रश को मुंह से दबाकर उसके ऊपर घूमते हुए बॉस्केटबॉल को रखकर करीब 53 सेंकेंड तक साधे रखा. 

उनका यह कारनामा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. संदीप ने संतुलन की इस क्षमता को कई लोगों को सामने प्रदर्शित किया है. सबसे पहले उन्होंने ब्रश पर बॉल को रखकर काफी देर तक घुमाया जब अच्छी-खासी स्पीड हो गई तो उसको मुंह से दबा लिया.  बॉल 53 सेंकेंड तक घूमती रही.  

आपको बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड 6.84 सेंकेंड का है.  रिकॉर्ड बनाने के बाद संदीप ने कहा है कि उनका सपना था कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ें और नया रिकॉर्ड कायम करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com