विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2019

PUBG से चार भारतीय लड़कों ने जीते 41 लाख रुपये, अब कर रहे हैं दुनिया में तिरंगा फहराने की तैयारी

PUBG मोबाइल का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में इस गेम के कारण कई हादसे हुए. किसी की जान गई तो किसी की तबीयत खराब हुई. यहां तक की शादियां टूट गईं.

PUBG से चार भारतीय लड़कों ने जीते 41 लाख रुपये, अब कर रहे हैं दुनिया में तिरंगा फहराने की तैयारी
पबजी का टूर्नामेंट हुआ जिमसें 4 भारतीयों की टीम ने 41 लाख रुपये जीत लिए

PUBG मोबाइल का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में इस गेम के कारण कई हादसे हुए. किसी की जान गई तो किसी की तबीयत खराब हुई. यहां तक की शादियां टूट गईं. इसी बीच चार भारतीयों ने ऐसा किया जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. ऑनलाइन गेम पबजी की भारत में अच्छी रेपोटेशन नहीं है. यहां तक की गई राज्यों में तो इसे बैन कर दिया गया है. लेकिन इसकी दीवानगी दुनियाभर में बढ़ती जा रही है. 

Tinder पर One Night Stand के लिए किया ऐसा, पुलिस ने डाल दिया जेल में

पबजी का टूर्नामेंट हुआ जिमसें 4 भारतीयों की टीम ने 41 लाख रुपये जीत लिए. हर साल पबजी टूर्नामेंट कराता है. जिसका नाम पबजी मोबाइल क्लब ओपन (PUBG Mobile Club Open-PMCO) है. चार भारतीयों ने अपनी टीम का नाम रखा 'टीम सोल' और टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 6 मुकाबले खेले और सभी जीते. उनको 60 हजार यूएस डॉलर का ईनाम दिया गया है. यही नहीं अब वो बर्लिन में होने वाले ग्लोबल फाइनल में हिस्सा लेने जा रहे हैं. 

GF को मजा चखाने के लिए बॉयफ्रेंड ने की ऐसी हरकत, पोस्टर में लड़की के फोन नंबर के साथ लिखा- 'ISIS सक्रिय हुआ...'

ये चार भारतीय बर्लिन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वो PMCO Global Finals में हिस्सा लेंगे. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस फाइनल को जो जीतेगा उसे 17.48 करोड़ रुपये का ईनाम दिया जाएगा. PUBG Mobile Club Open-PMCO का फाइनल 14 और 15 जून को हुआ था. जहां एक तरफ दुनिया भारत-पाकिस्तान मुकाबला देख रही थी तो वहीं टीम सोल ने 15 टीमों को हराकर जीत हासिल की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: