विज्ञापन
This Article is From May 11, 2016

एक साथ पैदा हुए पांच बच्चों का पहला फोटोशूट, फेसबुक पर लोग हुए दीवाने...

एक साथ पैदा हुए पांच बच्चों का पहला फोटोशूट, फेसबुक पर लोग हुए दीवाने...
'50 अंगुलियां हाथों की, 50 अंगुलियां पैरों की, और छह दिल एक साथ धड़क रहे हैं...' फेसबुक पर यही कहा था 26-वर्षीय किम्बर्ली टुकी (Kimberley Tucci) ने, जब उनके घर उन्हें 'हैरान' करते हुए एक साथ पांच बच्चों ने जन्म लिया था... जनवरी में जन्मे इन बच्चों को हाल ही में एक बेहद खूबसूरत फोटोशूट के जरिये दुनिया के सामने पेश किया गया, जो इस वक्त वायरल हो रहा है... होना ही था...

ऐसा भी नहीं है कि 28 जनवरी, 2016 को किम्बर्ली और वॉन टुकी (Vaughn Tucci) के घर में जन्मे टिफैनी (Tiffany), पेनेलोपी (Penelope), बीट्रिक्स (Beatrix), एली (Allie) और कीथ (Keith) ने इंटरनेट पर आने वालों का मन जन्म के बाद ही मोह लिया हो... दरअसल, वे अपने जन्म के पहले से ही, जब वे किम्बर्ली के गर्भ में पहुंचे थे, इंटरनेट यूज़रों के बीच देखे जाते रहे हैं, क्योंकि टुकी दंपति ने फेसबुक पर एक पेज बना रखा है - सरप्राइज़्ड बाई फाइव (पांच से हैरान - Surprised by Five), जिस पर उन्होंने किम की गर्भावस्था और बच्चों के जन्म से जुड़ी सारी जानकारी और तस्वीरें अपलोड कर रखी हैं...
 

किम्बर्ली तथा वॉन पहले से दो बेटियों के माता-पिता थे, जब उन्होंने तीसरे बच्चे की योजना बनाई... जब किम्बर्ली गर्भवती हुई, तो 'मम्मी-पापा' को हैरान करने वाली सूचना मिली कि वह एक या दो के नहीं, इस बार पांच-पांच बच्चों के माता-पिता बनने जा रहे हैं - चार बेटियां, एक बेटा... तभी से किम्बर्ली और वॉन सभी कुछ - प्रेग्नेंसी टेस्ट, सोनोग्राम, अपनी भावनाएं, अपने डर - दुनिया के साथ फेसबुक पर बांटते आ रहे हैं...

अब जब बच्चे संसार में आ चुके हैं, तो उनके पहले और बेहद मनमोहक फोटोशूट ने सभी देखने वालों को 'आहें भरने' पर मजबूर कर दिया है...
 

वैसे, किम्बर्ली की दादी ने भी एक 'गो फंड' पेज बनाया है, ताकि लोगों से मदद की अपील कर सकें, ताकि सात बच्चों के माता-पिता अब एक वैन खरीद लें, जिसमें बैठकर सारा परिवार एक साथ कहीं आ-जा सके...

अगर आप इस परिवार के बारे में इससे भी ज़्यादा जानकारी पाना चाहते हैं, तो नीचे गए पोस्ट को पढ़िए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एक साथ पांच बच्चों का जन्म, किम्बर्ली टुकी, वॉन टुकी, बच्चों का फोटोशूट, फेसबुक पर फोटोशूट, वायरल फोटोशूट, Quintuplets, Kimberley Tucci, Vaughn Tucci, Baby Photoshoot, Facebook Photoshoot