
प्रिंस चार्ल्स. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
68 वर्षीय चार्ल्स ने महारानी विक्टोरिया के बड़े बेटे अल्बर्ट का रिकॉर्ड त
प्रिंस चार्ल्स सबसे अधिक उम्र वाले उत्तराधिकारी हैं
प्रिंस जब नौ वर्ष के थे तब उनके परदादा से यह पदवी उन्हें सौंपी गई थी
यह भी पढ़ें :शादी के बाद प्रिंसेस डायना ने अपनी कलाइयां काटने की कोशिश की थी : रिपोर्ट
VIDEO:भारत दौरे पर प्रिंस चार्ल्स और कैमिला
परदादा से यह पदवी मिली थी
बहरहाल अल्बर्ट जब एक महीने के थे, उस समय वह प्रिंस ऑफ वेल्स बने. वहीं, प्रिंस चार्ल्स को जुलाई 1958 तक यह पद नहीं मिला था, जब वह नौ वर्ष के थे. उनके परदादा से यह पदवी लेकर उन्हें सौंपी गई थी. चार्ल्स ने शनिवार को यह उपलब्धि हासिल की. वहीं कल उनकी पत्नी कैमिला डचेज ऑफ कॉर्नवेल ने स्कॉटलैंड के रॉसिफ डॉकयार्ड में एक कार्यक्रम में रॉयल नेवी विमानवाहक पोत का नाम अपने पति के नाम पर रखा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं