विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2023

प्राइमरी टीचर बनना आसान नहीं...शिक्षक ने बताया- बच्चों के साथ कैसे गुज़रता है दिन, लोग बोले- आपको सैल्यूट

वीडियो 21 अगस्त को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से यह क्लिप वायरल हो गई है. अब तक, इसे करीब 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है.

प्राइमरी टीचर बनना आसान नहीं...शिक्षक ने बताया- बच्चों के साथ कैसे गुज़रता है दिन, लोग बोले- आपको सैल्यूट
प्राइमरी टीचर बनना आसान नहीं...शिक्षक ने बताया- बच्चों के साथ कैसे गुज़रता है दिन

एक प्राइमरी स्कूल टीचर (Primary school teacher) के जीवन के एक दिन को दिखाने वाले एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. इंस्टाग्राम पर englishwalesirrr नामक शख्स ने वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही, उन्होंने एक लंबे से कैप्शन में बताया, कि एक शिक्षक होने का मतलब क्या है.

उन्होंने लिखा, “प्राथमिक शिक्षक बनना आसान नहीं है, लेकिन कठिन भी नहीं है. कक्षा में कई चीजें करने की कुंजी एक साधारण चीज से शुरू होती है - 'अपनी कक्षा में रहें'. अगर आप बच्चों के साथ अपना रिश्ता मजबूत करना चाहते हैं, तो अपना दोपहर का भोजन उनके साथ ले जाना शुरू करें. मैं इसे हर दिन करता हूं और हर दिन मैं एक नए बच्चे के साथ बैठता हूं, भोजन करते समय उससे कई चीजों के बारे में बात करता हूं.”

उन्होंने कहा, “यह लगातार तनाव रहता है कि मेरे कुछ बच्चे किताबों से बहुत कुछ नहीं सीख रहे हैं, उन पर ध्यान केंद्रित करें. हर दिन, अपने आप को उन बच्चों में से एक को समर्पित करें और हां यह एक दिन या एक सप्ताह की बात नहीं है. समय तो लगेगा. प्रक्रिया पर विश्वास करें. दयालु बनें, अपने आप को उनकी जगह पर रखें.'' 

उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें छात्रों के साथ उनकी बातचीत कैद है. चाहे उन्हें पढ़ाना हो, उन्हें प्रोत्साहित करना हो या उनका जन्मदिन मनाना हो, वीडियो इस शिक्षक के जीवन की एक झलक देता है.

देखें Video:

वीडियो 21 अगस्त को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से यह क्लिप वायरल हो गई है. अब तक, इसे करीब 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसके अतिरिक्त, शेयर ने ढेर सारी कमेंट्स इकट्ठे किए हैं.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "हमारे देश को आपके जैसे और शिक्षक की जरूरत है." दूसरे ने कहा, "अगर मुझे इस तरह से शिक्षक मिले तो मुझे अपने प्राथमिक विद्यालय में वापस जाना अच्छा लगेगा."  तीसरे ने लिखा, “मैं स्वयं एक शिक्षक हूं और मुझे यह बहुत अच्छा लगता है और मुझे एक शिक्षक होने पर गर्व महसूस होता है. लेकिन दुख की बात है कि बहुत से लोगों की यह मानसिकता नहीं है.'' चौथे ने लिखा, “शिक्षण प्रेम है.” पांचवें ने लिखा, "वास्तव में प्यार और करुणा वाला एक शिक्षक."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com