
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां हर कोई कुछ भी शेयर कर सकता है. ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर काफी मजेदार और हैरान करने वाली चीजें देखने को मिलती हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर पुलिसवालों का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो में दो पुलिसवाले अपने साथ एक मुजरिम को पकड़कर ले जा रहे हैं. लेकिन, वो मुजरिम को जिस तरह ले जा रहे हैं, वो देखना काफी मजेदार है.
देखें Video:
पुलिसावालों का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो पुलिसवाले मोटरसाइकिल पर बैठे हैं और उनके बगल में एक मोटरसाइकिल पर एक शख्स बैठा है, जिसका हाथ पीछे बैठे पुलिस वाले ने पकड़ रखा है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी को रोक ही नहीं पा रहा. आखिर पुलिसावालों का ये वीडियो है ही इतना मजेदार.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक 3 लाख बार देखा जा चुका है, वीडियो पर लगातार ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. साथ ही लोग पुलिसवालों के दिमाग की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब पता चला कि कानून के हाथ लंबे होते है. दूसरे यूजर ने लिखा, लोग कहते हैं इन्हें केवल गाड़ी पलटना आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं