विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2011

आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया पुलिसकर्मी, सस्पेंड

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए सहायक उप निरीक्षक आरएस यादव को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार अम्बाह थाने में तैनात यादव एक महिला के साथ गुरुवार को एक लॉज में रुका था, तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यादव को महिला के साथ पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मी इस लॉज में आकर अनैतिक कार्य करते हैं। इसी से परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। मुरैना के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने महिला के साथ पकड़े गए सहायक उप निरीक्षक यादव को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिसकर्मी, मुरैना, मध्य प्रदेश, अश्लील हरकत