अहमदाबाद:
पुलिस वाले भी इंसान होते हैं, और इंसान की परेशानियों से द्रवित होकर कई बार ऐसे फैसले करते हैं, जिनके बारे में आमतौर पर उनसे उम्मीद नहीं की जाती... ऐसा ही एक मामला सामने आया गुजरात में, जहां ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रहे 13-साल के एक बच्चे का सपना पूरा करने के लिए पुलिस विभाग ने काफी सहयोग दिया...
कैंसर की एडवान्स्ड स्टेज में मौत से जूझ रहे अनिकेत परमार का सपना पुलिस ऑफिसर बनने का था, लेकिन इस सपने का सच होना मुमकिन नहीं था, क्योंकि उसके पास समय ज़्यादा नहीं... लेकिन मंगलवार को उसकी इच्छा पूरी हो गई, जब उसने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की वर्दी पहनी, पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचा, और पुलिस की जीप में बैठकर थाने का दौरा भी किया...
दरअसल उसका यह ख्वाब पूरा करने के लिए 'मेक ए विश फाउंडेशन' ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की थी, और सारी बात सुनने के बाद अहमदाबाद पुलिस विभाग ने पूरा सहयोग दिया, जिससे कुछ देर के लिए ही सही, दुनिया से विदा होने से पहले एक बच्चे का सपना पूरा हो पाया...
कैंसर की एडवान्स्ड स्टेज में मौत से जूझ रहे अनिकेत परमार का सपना पुलिस ऑफिसर बनने का था, लेकिन इस सपने का सच होना मुमकिन नहीं था, क्योंकि उसके पास समय ज़्यादा नहीं... लेकिन मंगलवार को उसकी इच्छा पूरी हो गई, जब उसने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की वर्दी पहनी, पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचा, और पुलिस की जीप में बैठकर थाने का दौरा भी किया...
दरअसल उसका यह ख्वाब पूरा करने के लिए 'मेक ए विश फाउंडेशन' ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की थी, और सारी बात सुनने के बाद अहमदाबाद पुलिस विभाग ने पूरा सहयोग दिया, जिससे कुछ देर के लिए ही सही, दुनिया से विदा होने से पहले एक बच्चे का सपना पूरा हो पाया...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ahmedabad Police, अहमदाबाद पुलिस, अनिकेत परमार, Ankit Parmar, Cancer Patient, कैंसर का मरीज, एसीपी बनने का सपना, Dream Of Becoming A Police Officer