विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए ज्योतिषी के पास जाने की सलाह दी!

पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए ज्योतिषी के पास जाने की सलाह दी!
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: उत्तरी महाराष्ट्र में हाल ही में एक किसान के प्याज की चोरी हो गई और जब उसने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया तो उससे कथित तौर पर कहा गया कि चोरों का पता लगाने के लिए वह किसी ज्योतिषी के पास जाए।

धुले जिले के लोनिखेड़े गांव के किसान सुनील पाटिल ने कहा, 'मैं उस समय भौंचक रह गया, जब पुलिस ने प्याज चेारी करने वालों का पता लगाने के लिए किस ज्योतिषी से संपर्क करने को कहा।'

पाटिल ने कहा कि जब उसने शिकायत दर्ज कराने के लिए नजदीकी पुलिस चौकी से संपर्क किया तो पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन पंचनामा के लिए गांव में गई जबकि आमतौर पर पंचनामा कोई मामला दर्ज करने के बाद होता है। किसान के अनुसार 80 हजार रुपये मूल्य के करीब 40 बोरी प्याज की चोरी हुई है।

हालांकि धुले के पुलिस अधीक्षक साहेबराव पाटिल ने इस बात से इनकार किया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसान को ज्योतिषी से संपर्क करने को कहा था। उन्होंने कहा कि अगर जांच में यह आरोप साबित हो गया तो उन पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस, उत्तरी महाराष्ट्र, प्याज, चोरी, रिपोर्ट, ज्योतिषी, Police Advice, North Maharashtra, Onion Theft, Report, Astrologer