
रेज्यूमे बनाते समय ध्यान दें
अगर आप नौकरी पाने के लिए कहीं पर रेज्यूमे भेजने वाले हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं जिन्हें जानना निश्चित तौर पर आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि, किसी भी जगह पर जब आप नौकरी की कोशिश करते हैं तो आपके व्यक्तित्व ही नहीं बल्कि क्वॉलिफिकेशन का भी आईना रेज्यूमे ही होता है। इसलिए इसे बनाते में गलती न करें। कुछ खास चीजों का ध्यान रखें ताकि आपका रेज्यूमे कुछेक गलतियों के चलते गलत इंप्रेशन न डाल दे।
कुछ शब्द ऐसे भी हैं जिनका असर उलटा पड़ सकता है...
रेज्यूमे तैयार करते समय फैंसी शब्दों का प्रयोग न करना ही बेहतर है। इसका उलटा असर भी हो सकता है इसलिए ऐसे शब्दों से बचें। करियर सलाहकार कहते हैं कि वेरियस, मैनी, वेरी जैसे शब्दों के इस्तेमाल को करना अच्छा नहीं है। ज्यादातर जानकार कहते हैं कि ऐसे शब्दों के प्रयोग से चीजों को स्पेसिफिक तरीके से व्यक्त नहीं करते।
कुछ शब्दों का इस्तेमाल न ही करना बेहतर...
ऐसे शब्द जिनसे अहंकार टपकता हो का प्रयोग करना भी बेकार है जैसे कि विजनरी, एक्सपर्ट शब्द। इससे भी रेज्यूमे देखने वाले पर गलत असर पड़ सकता है। जानकार ऐसे शब्दों का प्रयोग न करने की सलाह देते हैं।
कुछ शब्द ऐसे भी हैं जिनका असर उलटा पड़ सकता है...
रेज्यूमे तैयार करते समय फैंसी शब्दों का प्रयोग न करना ही बेहतर है। इसका उलटा असर भी हो सकता है इसलिए ऐसे शब्दों से बचें। करियर सलाहकार कहते हैं कि वेरियस, मैनी, वेरी जैसे शब्दों के इस्तेमाल को करना अच्छा नहीं है। ज्यादातर जानकार कहते हैं कि ऐसे शब्दों के प्रयोग से चीजों को स्पेसिफिक तरीके से व्यक्त नहीं करते।
कुछ शब्दों का इस्तेमाल न ही करना बेहतर...
ऐसे शब्द जिनसे अहंकार टपकता हो का प्रयोग करना भी बेकार है जैसे कि विजनरी, एक्सपर्ट शब्द। इससे भी रेज्यूमे देखने वाले पर गलत असर पड़ सकता है। जानकार ऐसे शब्दों का प्रयोग न करने की सलाह देते हैं।