विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2013

महात्मा गांधी की 144वीं जयंती, राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: राष्ट्र ने आज महात्मा गांधी की 144वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को याद किया और शीर्ष नेताओं ने यहां राजघाट पर उनकी समाधि पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख नेताओं में थे।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने सबसे पहले पहुंची और उनके बाद लालकृष्ण आडवाणी तथा उनकी बेटी प्रतिभा पहुंचे। कुछ देर बाद प्रधानमंत्री राजघाट पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की।

सिंह और सोनिया ने एक दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन किया । संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उनके बीच में बैठे थे ।

राजघाट जाने वाली अन्य गणमान्य हस्तियों में महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर और माणिक राव गावित आदि थे ।

इस दौरान राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया । इस मौके पर बापू के प्रिय भजन भी बजाए गए। राष्ट्र ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी 109वीं जयंती पर याद किया।

राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी और आडवाणी ने विजय घाट जाकर शास्त्री जी के समाधिस्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जिन्होंने जय जवान , जय किसान का नारा दिया था। इस मौके पर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री और सुनील शास्त्री भी मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महात्मा गांधी, 144वीं जयंती, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, 2 अक्टूबर, Mahatma Gandhi, 2 October, Manmohan Singh, Sonia Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com