विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2019

Man vs Wild में आज दिखेंगे पीएम मोदी, नहीं है टीवी तो ऐसे देखें मोबाइल पर LIVE

'मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)' के स्पेशल एपिसोड में बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक साथ दिखाई देंगे. ये एपिसोड आज रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर आएगा.

Man vs Wild में आज दिखेंगे पीएम मोदी, नहीं है टीवी तो ऐसे देखें मोबाइल पर LIVE
Man vs Wild में आज दिखेंगे पीएम मोदी.

'मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)' के स्पेशल एपिसोड में बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक साथ दिखाई देंगे. ये एपिसोड आज रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर आएगा. पीएम नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) और बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में अपने रोमांचक सफर पर निकलेंगे. जहां दोनों के बीच एडवेंचर के अलावा और भी कई तरह की बातें होंगी.

बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के साथ जंगलों में किया एडवेंचर तो पाकिस्तानी फैन बोले- हमारे पीएम के साथ भी...

पीएम नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स को बताएंगे कि किस तरह उनका बचपन में जंगली जानवरों से सामना हुआ था. इस शो को आज रात 9 बजे दिखाया जाएगा. भारतीय लोगों को इस शो का काफी इंतजार है. जिनके पास टीवी नहीं है और 'मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)' देखना चाहते हैं तो वो मोबाइल पर आसानी से शो देख सकते हैं. 

Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स ने किया खुलासा, शाकाहारी होने के बावजूद PM मोदी ने इस तरह जंगलों में किया गुजारा

bv2mtea8

कब दिखाया जाएगा शो? 
'मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)' आज यानी 12 अगस्त 2019 को रात 9 बजे दिखाई देगा. इस शो में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आएंगे. 

बेयर ग्रिल्स ने PM Modi को दिया भाला तो मिला जवाब- मेरी परवरिश मुझे किसी की जान लेने की...Video

39f6oe7g

किस चैनल पर आएगा 'मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)'?
डिस्कवरी इंडिया पर ये शो देखा जा सकता है. डिस्कवरी दुनिया के कई देशों में ये शो ब्रॉडकास्ट करेगा. ऐसा पहली बार होने जा रहा है. जहां भारत के कोई पीएम 'मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)' में नजर आएंगे. इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नजर आए थे.

कांग्रेस ने डिस्कवरी चैनल से की मांग, पीएम मोदी के शूटिंग वाले दिन का कार्यक्रम सार्वजनिक करें

k2av10p

मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं Live Streaming?
अगर आपके पास टीवी नहीं हैं, तो आप मोबाइल फोन पर भी ये शो देख सकते हैं. अगर आप 'टाटा स्काय', एयरटेल या किसी दूसरे सेटेलाइट नेटवर्क के ग्राहक हैं तो आप एप के जरिए लाइव टीवी देख सकते हैं. मतलब जैसे आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आप मोबाइल पर एयरटेल टीवी एप के जरिए लाइव टीवी देख सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com