विज्ञापन

द‍िल्‍ली के इस कैफे ने कैसे क‍िया AQI 25, यह वायरल तरीका हर घर में होना चाह‍िए लागू

इन द‍िनो द‍िल्‍ली का यह कैफे खूब वायरल हो रहा है. बड़ी वजह है क‍ि यहां के अंदर का AQI 25, चल‍िज जानते हैं वह हैरतअंगेज तरीका जो हर क‍िसी को पसंद आ रहा है.

द‍िल्‍ली के इस कैफे ने कैसे क‍िया AQI 25, यह वायरल तरीका हर घर में होना चाह‍िए लागू
द‍िल्‍ली के इस कैसे ने कैसे घटाया अपने यहां का एयर पॉल्‍यूशन.

Planterie Cafe: दिल्ली की भागती दौड़ती जिंदगी और दमघोंटू हवा के बीच अब लोगों को ऐसे ठिकाने की तलाश है जहां चैन से शुद्ध हवा में सांस ले सकें. लेकिन दिल्ली (Planterie Cafe In Delhi) में ऐसी कोई जगह मिल सकती है क्या. इस सवाल का जवाब आप शायद नहीं में दें. पर दिल्ली में ही ऐसी एक प्लेस है जहां भारी प्रदूषण के बीच पॉल्यूशन फ्री एयर मौजूद है. वो भी एकदम नेचुरल. ये जगह हैं प्लांटरी कैफे (Planterie Cafe Kahan Hai). जो इमारतों का जंगल बन चुके दिल्ली में हरा भरा सा टापू बना हुआ है. जहां आप चाहें तो चैन से चाय या कॉफी पी सकते हैं और चाहें तो इनडोर प्लांटेशन के टिप्स भी ले सकते हैं.  

हरियाली के बीच एक अनोखा कैफे (A Unique Cafe Amid Greenery)

प्लांटरी में घुसते ही ऐसा लगता है मानो शहर की भीड़ पीछे छूट गई हो. फर्श और शेल्फ पर कतार से रखे इनडोर पौधे सुकून का अहसास करवाते हैं. जिन पर हाथ से सभी पौधों के नाम भी लिखे गए हैं. इसके साथ हल्का सा म्यूजिक भी सुनाई देता है. खास बात ये है कि प्लांटरी का स्टाफ भी हरे रंग के कपड़ों में दिखता है. जैसे पूरी टीम ही इस हरियाली का हिस्सा हो. लोग यहां बैठकर किताब पढ़ते हैं. लैपटॉप पर काम करते हैं या बस खामोशी से चाय की चुस्की लेते हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि इस कैफे का AQI 25 के आसपास रहता है.

Latest and Breaking News on NDTV

पौधों से शुरू हुई एक सोच (Idea Behind Planterie)

कैफे को ग्रीन लुक देने और नेचर के इतना नजदीक लाने का आइडिया फारियल सबरीन का है. कैफे की को फाउंडर फारियल सबरीना का मानना है कि शहरों में ग्रीनरी अब सिर्फ दिखावे के लिए ही अपनाई जाती है. इसे आदत में ढालने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया. इसी सोच से उन्होंने पहले एक छोटी दुकान शुरू की और फिर पंचशील पार्क में बड़ा कैफे खोला. यहां सिर्फ खाना ही नहीं मिलता बल्कि टेरारियम बनाने, गार्डनिंग सीखने और पॉट पेंटिंग जैसी वर्कशॉप भी होती हैं.

घर को ग्रीन जोन बनाने के और टिप्स (How To Make Your Home A Green Zone )

  • आप भी चाहें तो प्लांटरी की तरह अपने घर को ग्रीन जोन में तब्दील कर सकते हैं. इसके लिए कुछ टिप्स फॉलो की जा सकती हैं.
  • लिविंग रूम और बेडरूम में कम से कम 4 से 5 इनडोर पौधे रखें. ताकि हवा लगातार साफ होती रहे.
  • मनी प्लांट और फिलोडेनड्रोन जैसे लटकने वाले पौधे हैंगिंग पॉट्स में लगाएं. इससे जगह भी सुंदर दिखेगी.
  • अगर संभव हो तो छोटा सा इनडोर वाटर फाउंटेन रखें., इससे नमी बनी रहती है और हवा हल्की महसूस होती है.
  • सुबह शाम कुछ देर खिड़कियां खोलकर ताजी हवा आने दें. खासकर जब बाहर का AQI थोड़ा बेहतर हो.
  • घर में स्मोकिंग, अगरबत्ती या तेज खुशबू वाले स्प्रे का बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें.
  • पौधों को धूप और पानी सही मात्रा में दें. ताकि वो हेल्दी रहें और सही तरह से ऑक्सीजन छोड़ सकें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com