
हाइवे पर खतरनाक ढंग से उड़ता प्लेन पेड़ से टकराया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाइवे पर खतरनाक ढंग से उड़ता प्लेन पेड़ से टकराया
पेड़ से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया प्लेन
इस घटना में पायलट और यात्री बच गए
यह भी पढ़ें: VIDEO: जर्मनी में आसमान से गिरा रहस्यमयी ‘आग का गोला’, लोग बोले- कहीं एलियन तो नहीं...
पायलट मार्क एलेन बेनेडिक्ट और यात्री ग्रेगरी गिनी ने अपने एकल इंजन रॉकवेल इंटरनेशनल एयरक्राफ्ट से क्लीयरवाटर एयरपार्क से उड़ान भरकर 80 किलोमीटर की दूर तय की और ज़ेफिरहिल्स म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर उतरे थे. ज़ेफिरहिल्स म्यूनिसिपल हवाई अड्डे पर ईंधन भरने के बाद, यह प्लेन अपने मूल जगह पर वापस उड़ रहा था, लेकिन तभी इंजन की परेशानी हो गई, जिसके बाद क्लीयरवाटर एयरपार्क से दो किलोमटर दूर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इंजन में खराबी के बाद पायलट को एहसास होने लगा कि इस प्लेन को अपने मूल जगह पर वापस नहीं ले जाया जा सकता. पायलट ने फिर प्लेन को एक खुले जगह में उतारने का फैसला किया. प्लेन की लैंडिंगल करते समय उसका लेफ्ट विंग पेड़ से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भयानक पल को डैश कैमरा में कैद कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO : बिना देखे सड़क पार करने वालों का ऐसा होता है अंजाम, देख लें यह वीडियो
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि पायलट और यात्री इस घटना में बच गए और चिकित्सा उपचार से इनकार कर दिया. पिनलास काउंटी शेरिफ ऑफिस ने अपने फेसबुक पेज पर इस भयानक क्षण को अपलोड किया था. बाद में कुछ इसकी तस्वीरें भी पोस्ट की गई. फोटो में देखा जा सकता है कि प्लेन का लेफ्ट विंग बुरी तरह से टूट गया. डब्ल्यूटीएसपी ने बताया कि इस घटना के बाद उस पूरे क्षेत्र की घेरीबंदी कर दी गई.
VIDEO: हाइवे पर खतरनाक ढंग से उड़ता प्लेन पेड़ से टकराया
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड इस बात की पड़ताल में लगे हैं कि आखिर प्लेन में खराबी क्यों आई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं