लंदन:
स्पेन के लैंजारोट द्वीप जा रहे एक विमान में उड़ान के दौरान ही एक परिवार के पांच सदस्यों के बीच हुई तीखी नोक-झोंक के बाद विमान को पुर्तगाल में उतारना पड़ा।
डेविड लाफटन, उनकी पत्नी सारा विलसन और उनके बच्चों के बीच नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि पायलट को विमान पुर्तगाल में उतारने पर मजबूर होना पड़ा। विमान उतारने के बाद इस परिवार को विमान से उतार दिया गया।
‘डेली मेल’ के अनुसार पुर्तगाल हवाई अड्डा पर पुलिस अधिकारियों ने इस परिवार को विमाने से उतार दिया।
परिवार की इस हरकत के कारण ब्रिटेन के थामसन एयरवेज को लगभग 35 हजार पाउंड का घाटा हुआ, हालांकि इस परिवार को सिर्फ पूछताछ कर छोड़ दिया गया। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को पुर्तगाल में उतारना अंतिम उपाय था।
स्पेन के लैंजारोट द्वीप जा रहे एक विमान में उड़ान के दौरान ही एक परिवार के पांच सदस्यों के बीच हुई तीखी नोक-झोंक के बाद विमान को पुर्तगाल में उतारना पड़ा।
डेविड लाफटन, उनकी पत्नी सारा विलसन और उनके बच्चों के बीच नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि पायलट को विमान पुर्तगाल में उतारने पर मजबूर होना पड़ा। विमान उतारने के बाद इस परिवार को विमान से उतार दिया गया।
‘डेली मेल’ के अनुसार पुर्तगाल हवाई अड्डा पर पुलिस अधिकारियों ने इस परिवार को विमाने से उतार दिया।
परिवार की इस हरकत के कारण ब्रिटेन के थामसन एयरवेज को लगभग 35 हजार पाउंड का घाटा हुआ, हालांकि इस परिवार को सिर्फ पूछताछ कर छोड़ दिया गया। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को पुर्तगाल में उतारना अंतिम उपाय था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं