
Pilot special announcement for mother: मां के प्रति प्रेम और सम्मान को शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है, लेकिन एक पायलट ने अपनी भावनाएं कुछ ऐसे अंदाज़ में ज़ाहिर कीं कि पूरी फ्लाइट तालियों से गूंज उठी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पायलट ने अपनी फ्लाइट के ऑनबोर्डिंग अनाउंसमेंट के दौरान अपनी मां के लिए एक खास संदेश दिया. यह वीडियो नेटिज़न्स के दिलों को छू रहा है.
फ्लाइट में अनाउंसमेंट (Mother onboard flight moment)
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, फ्लाइट सवार यात्रियों के बीच पायलट ने माइक पर बोलते हुए कहा, 'आज की यह उड़ान मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि मेरी मां पहली बार मेरे साथ मेरी उड़ान में सफर कर रही हैं. उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया, उनकी बदौलत ही मैं आज इस सीट पर बैठा हूं.' यह सुनते ही फ्लाइट के यात्री तालियां बजाने लगे और माहौल एकदम भावुक हो गया. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पायलट अश्वथ पुष्प ने अपने अकाउंट @ashhwathh से शेयर किया है.
यहां देखें वीडियो
दिल छू रहा है वीडियो (Pilot Announcement in plane)
इस भावुक पल को किसी यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने पायलट की तारीफों के पुल बांध दिए. कई यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ये वीडियो मां-बेटे के रिश्ते की खूबसूरती को दर्शाता है. कुछ यूज़र्स ने लिखा, 'आजकल की दुनिया में ऐसा भाव देखकर दिल खुश हो गया.' वहीं एक अन्य ने कहा, 'इस वीडियो ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए.' फिलहाल इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इसे खूब शेयर भी किया जा रहा है. इस इमोशनल वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि सच्चा प्यार और सम्मान जब जुबान पर आता है, तो हर दिल को छू जाता है.
ये भी पढ़ें :-जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं