विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2020

करीब से फोटो लेना चाहती थी महिला फोटोग्राफर, हाथी ने सूंड से कर द‍िया साइड, देखें Video

ट्विटर पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ओडिशा का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक महिला फोटोग्राफर हाथी के रास्ते में रुकावट बनती हैं और हाथी उनको सूंड से हटा देता है.

करीब से फोटो लेना चाहती थी महिला फोटोग्राफर, हाथी ने सूंड से कर द‍िया साइड, देखें Video
हाथी ने महिला फोटोग्राफर को सूंड से साइ़ड कर दिया.
नई दिल्ली:

फोटोग्राफी का शौक रखने वाला हर व्यक्ति बेहतरीन से बेहतरीन तस्वीर लेना चाहता है लेकिन तस्वीरे खींचते समय आस-पास की चीजों के प्रति सजग रहना चाहिए. खासकर तब जब आप जंगली जानवरों की तस्वीरें खींच रहे हों. लेकिन कुछ मौकों पर हम तस्वीर लेने में इतने खाे जातें हैं कि हम भूल जाते हैं कि हम किस परस्थिति में तस्वीर ले रहे हैं. हाल ही में ट्विटर पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ओडिशा का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक महिला फोटोग्राफर हाथी के रास्ते में रुकावट बनती हैं. फिर क्‍या था हाथी उन्‍हें सूंड से हटा देता है.

जंगली हाथी ने वृद्ध को कुचलकर मार डाला, घरों को पहुंचाया नुकसान

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फोटोग्राफर है जो कि हाथी के रास्ते में खड़ी है और  हाथी के करीब से एक तस्वीर लेना चाहती है. जैसे ही हाथी महिला की तरफ बढ़ता है वह महिला को सूंड से साइड कर देता है. हालांकि फोटोग्राफर की किस्मत अच्छी थी कि हाथी ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया. जरूरी नहीं हर कोई हर बार इतना खुश किस्मत हो. इसलिए जानवरों की तस्वीर लेते समय सजग रहने की जरूरत है. सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए.  

छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले में दलदल में फंसकर जंगली हाथी की मौत

इस वी़डियो पर लोगों ने कुछ यूं रिएक्ट किया है- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com