विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2018

VIDEO: चलती बस में अचानक लगी आग, देखिए क्या हुआ अंदर बैठे यात्रियों का

चलती बस के अंदर आग लग गई. लेकिन बाहर घूम रहे लोगों ने बस के शीशे तोड़कर अंदर जाकर लोगों को बचाया. ये वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ.

VIDEO: चलती बस में अचानक लगी आग, देखिए क्या हुआ अंदर बैठे यात्रियों का
जलती बस के अंदर शिंचाऊं प्रांत में यात्री अंदर फंस गए.
नई दिल्ली: साउथ वेस्ट टीन के यीबिंग शहर में ऐसा हादसा देखने को मिला जिससे हर कोई हैरान रह गया. जलती बस के अंदर शिंचाऊं प्रांत में यात्री अंदर फंस गए. ये शॉकिंग हादसा 3 जनवरी को हुआ, जहां चलती बस के अंदर आग लग गई. लेकिन बाहर घूम रहे लोगों ने बस के शीशे तोड़कर अंदर जाकर लोगों को बचाया. ये वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ. एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में ये हादसा कैद हुआ. बाहर घूम रहे लोगों ने जैसे ही बस को जलता देखा तो सबसे पहले शीशे तोड़े और अंदर घुसकर लोगों को बाहर निकाला. 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है....



पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है. लेकिन ड्राइवर बुरी तरह घायल हुआ है.

CCTV Plus के मुताबिक, दुकान के मालिक जिन्होंने लोगों की जान बचाई पैन हैफैंग ने कहा- ''उस परस्थिती में जो मैंने किया उसमें कोई बड़ी बात नहीं है. जो भी होता वो भी मदद करता. अगर मैं उस बस में फंस जाता तो कोई और मेरी जान बचाता. तो ये आम बात है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: