
जलती बस के अंदर शिंचाऊं प्रांत में यात्री अंदर फंस गए.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जलती बस के अंदर शिंचाऊं प्रांत में यात्री अंदर फंस गए.
बाहर घूम रहे लोगों ने बस के शीशे तोड़कर अंदर जाकर लोगों को बचाया.
एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में ये हादसा कैद हुआ.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है....
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है. लेकिन ड्राइवर बुरी तरह घायल हुआ है.
CCTV Plus के मुताबिक, दुकान के मालिक जिन्होंने लोगों की जान बचाई पैन हैफैंग ने कहा- ''उस परस्थिती में जो मैंने किया उसमें कोई बड़ी बात नहीं है. जो भी होता वो भी मदद करता. अगर मैं उस बस में फंस जाता तो कोई और मेरी जान बचाता. तो ये आम बात है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं