
नई दिल्ली:
मुश्किल दौर से गुजर रहे रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने एक दिन के अंतराल के बाद कार्यालय जाने से पहले अपने सरकारी निवास पर पूजा अर्चना की और इस मुश्किलभरी स्थिति से बाहर निकालने की प्रार्थना की।
रिश्वतखोरी के आरोप में अपने भांजे की गिरफ्तारी के बाद से विवाद के केंद्र में आए बंसल ने अपने सरकारी निवास पर पूजा अर्चना की। उनकी पत्नी मधु भी पूजा में शामिल हुई। बकरी को चारा खिलाया गया। पूजा के बाद मंत्री रेल भवन में अपने कार्यालय गए।
बंसल बृहस्पतिवार को दिनभर अशोका रोड स्थित अपने सरकारी निवास में रहे और वह कार्यालय नहीं गए थे। सूत्रों ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस आरोप की जांच कर रही है कि रेलवे बोर्ड के सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार ने सदस्य (इलेक्ट्रिकल) के रूप में अपनी नियुक्ति करवाने के लिए बंसल के भांजे विजय सिंगला को 90 लाख रुपये का भुगतान किया था।
बंसल ने कहा है कि उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया है और उनका सिंगला से कोई कारोबारी संबंध नहीं है।
रिश्वतखोरी के आरोप में अपने भांजे की गिरफ्तारी के बाद से विवाद के केंद्र में आए बंसल ने अपने सरकारी निवास पर पूजा अर्चना की। उनकी पत्नी मधु भी पूजा में शामिल हुई। बकरी को चारा खिलाया गया। पूजा के बाद मंत्री रेल भवन में अपने कार्यालय गए।
बंसल बृहस्पतिवार को दिनभर अशोका रोड स्थित अपने सरकारी निवास में रहे और वह कार्यालय नहीं गए थे। सूत्रों ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस आरोप की जांच कर रही है कि रेलवे बोर्ड के सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार ने सदस्य (इलेक्ट्रिकल) के रूप में अपनी नियुक्ति करवाने के लिए बंसल के भांजे विजय सिंगला को 90 लाख रुपये का भुगतान किया था।
बंसल ने कहा है कि उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया है और उनका सिंगला से कोई कारोबारी संबंध नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं