यह ख़बर 20 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित किया, परिवारवालों ने जिंदा पाया

मालदा (पश्चिम बंगाल):

मालदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक महिला मरीज को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन जब परिवार के सदस्य उसका शव लेने गए, तो वह जीवित मिली।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि ममता सरकार (40) को सोमवार देर रात महिला वार्ड में भर्ती कराया गया था। रात करीब ढाई बजे उसकी हालत खराब हो गई और उसका इलाज कर रहे डॉक्टर अमिनेश मंडल को न तो उसकी नब्ज चलती मिली, न ही दिल की धड़कन। इसके बाद मंडल ने महिला को मृत घोषित कर दिया था।

जब उसके परिवार के सदस्य उसका शव लेने पहुंचे, तो उन्होंने उसके हाथ-पैर हिलते देखे। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उसे सीसीयू यूनिट में ले जाया गया। अस्पताल के अधीक्षक एमए राशिद ने बताया कि लापरवाही बरतने को लेकर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com