हावड़ा से रांची तक वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में यात्रा कर रहे एक यात्री ने यात्रा के दौरान "गलती से" मांसाहारी भोजन परोसे जाने पर वेटर को थप्पड़ मार दिया. 26 जुलाई को इस घटना को रिकॉर्ड करने वाले यात्री कुणाल वर्मा ने घटना के बारे में बताते हुए एक्स पर वीडियो साझा किया.
बुजुर्ग शख्स ने अपनी यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया था, लेकिन इसके बजाय उसे मांसाहारी भोजन परोसा गया. अपने पोस्ट में वर्मा ने कहा कि वंदे भारत यात्री ने अपनी थाली पर लेबल नहीं देखा और उसका एक हिस्सा खा लिया.
यह महसूस करने पर कि खाना शाकाहारी नहीं था, नाराज़ होकर उसने वेटर को थप्पड़ मार दिया - इस हरकत से सह-यात्री भड़क गए. अन्य यात्रियों ने बुजुर्ग शख्स की आलोचना की और उनसे वेटर से माफी मांगने को कहा जो रो रहा था.
यात्रियों ने एकसाथ मिलकर कहा, "माफी मांगो, जबकि कई अन्य लोगों ने उसकी निंदा की, "आप एक गरीब आदमी को कैसे मार सकते हैं?"
देखें Video:
Vande Bharat by mistake served Non-Veg food to a old person. He didn't saw instructions and ate the food. Being vegetarian he realised it tastes like non-veg so he got furious & gave 2 tight slap to the waiter.
— Kunal Verma (@itsmekunal07) July 27, 2024
Vande Bharat - Howrah to Ranchi
Date - 26/ July/ 24
Live recording- pic.twitter.com/Mg0skE3KLo
कुणाल द्वारा साझा किए गए एक अन्य वीडियो में, बुजुर्ग शख्स को एक सह-यात्री के साथ बहस करते देखा गया. एक शख्स ने उन्हें 'ओवरस्मार्ट' कहते हुए कहा, 'आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए.'
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO)प्रकाश चरण ने कहा, 'हां, यह गलती से परोसा गया था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं खाया.' यात्री द्वारा थप्पड़ मारने की घटना से सह-यात्री नाखुश थे और बाद में मामला सुलझ गया.'
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वेटर के साथ मारपीट करने के लिए बुजुर्ग यात्री की भी आलोचना की. एक यूजर ने कहा, ''आप कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते.''
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं