बीजिंग:
पुरातत्वविदों को पर्यटन शहर जियान में चीन के पहले सम्राट किंशिहुआंग के कब्र स्थल से एक विशाल शाही महल के अवशेष मिले हैं। शांक्सी प्रांतीय पुरातत्व संस्थान में सह अनुसंधानकर्ता सन वीगांग कहा कि अनुमानत: यह महल 690 मीटर लंबा और 250 मीटर चौड़ा था।
वीगांग ने कहा कि सत्रह हजार घन मीटर क्षेत्र में फैला यह राजमहल बीजिंग की फोरबिडन सिटी के करीब एक-चौथाई आकार का था। फोरबिडन सिटी चीन के दो अंतिम राजवंशों मिंग और किंग (1638-1911) का राजसी आवास था।
वीगांग ने कहा कि सत्रह हजार घन मीटर क्षेत्र में फैला यह राजमहल बीजिंग की फोरबिडन सिटी के करीब एक-चौथाई आकार का था। फोरबिडन सिटी चीन के दो अंतिम राजवंशों मिंग और किंग (1638-1911) का राजसी आवास था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं