विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2012

चीन के पहले सम्राट के कब्र स्थल पर मिले शाही महल के अवशेष

बीजिंग: पुरातत्वविदों को पर्यटन शहर जियान में चीन के पहले सम्राट किंशिहुआंग के कब्र स्थल से एक विशाल शाही महल के अवशेष मिले हैं। शांक्सी प्रांतीय पुरातत्व संस्थान में सह अनुसंधानकर्ता सन वीगांग कहा कि अनुमानत: यह महल 690 मीटर लंबा और 250 मीटर चौड़ा था।

वीगांग ने कहा कि सत्रह हजार घन मीटर क्षेत्र में फैला यह राजमहल बीजिंग की फोरबिडन सिटी के करीब एक-चौथाई आकार का था। फोरबिडन सिटी चीन के दो अंतिम राजवंशों मिंग और किंग (1638-1911) का राजसी आवास था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कब्र पर महल, चीन का सम्राट, Palace Over Cemetery, Chinese Emperor