
पाकिस्तान के दो टीवी न्यूज एंकर्स के बीच झगड़ा हो गया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के दो टीवी न्यूज एंकर्स के बीच झगड़ा हो गया.
ये एंकर्स लाहौर के न्यूज चैनल सिटी 42 के हैं.
कैमरे के सामने दोनों अचानक झगड़ पड़ते हैं.
छत्तीसगढ़ : दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'हमारी भूल-कमल का फूल'
शुरुवात में पुरुष एंकर बोलता नजर आता है कि ''मैं इनके साथ कैसे न्यूज बुलेटिन करूं. ये कह रही हैं कि मुझसे बात मत करो.'' वहीं महिला एंकर जवाब देते हुए कहती है कि ''मैंने लहजे की बात की है. मुझसे तमीस से बात करो.''
बच्चे ने लिफ्ट में की ऐसी शर्मनाक हरकत, उसके बाद जो हुआ वो काफी खतरनाक था
जिसके बाद मेल एंकर कहता है कि ''मैंने तुमसे किस तरह से बात की है.'' जिसके बाद महिला एंकर धीरे से जाहिल शब्द का इस्तेमाल करती है. जिसके बाद पुरुष रिपोर्टर महिला को बोलते हैं कि ''तमीज से बात करो. क्या ये सब रिकॉर्ड हो रहा है.'' साथ ही कहता है कि ''अजीब है इसके नखरे ही खत्म नहीं हो रहे.'' उसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कई फेसबुक पेज ने इसे शेयर किया है.
VIDEO: फ्लाइट में अचानक बैग में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच एयर होस्टेस ने किया ऐसा
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं