विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2018

कैमरे के सामने दो न्यूज एंकर्स के बीच हुआ झगड़ा, वीडियो हुआ LEAK

पाकिस्तान के दो टीवी न्यूज एंकर्स के बीच झगड़ा हो गया. उस वक्त भले ही बुलेटिन ऑन एयर नहीं हुआ था. लेकिन, कैमरा ऑन था. ये पूरी लड़ाई कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

कैमरे के सामने दो न्यूज एंकर्स के बीच हुआ झगड़ा, वीडियो हुआ LEAK
पाकिस्तान के दो टीवी न्यूज एंकर्स के बीच झगड़ा हो गया.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के दो टीवी न्यूज एंकर्स के बीच झगड़ा हो गया. उस वक्त भले ही बुलेटिन ऑन एयर नहीं हुआ था. लेकिन, कैमरा ऑन था. ये पूरी लड़ाई कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. ये एंकर्स लाहौर के न्यूज चैनल सिटी 42 के हैं. कैमरे के सामने दोनों अचानक झगड़ पड़ते हैं. वहीं एक एंकर, महिला एंकर से व्यव्हार पर सवाल उठाते हुए अपने प्रोड्यूसर से शिकायत करता है.

छत्तीसगढ़ : दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'हमारी भूल-कमल का फूल'

शुरुवात में पुरुष एंकर बोलता नजर आता है कि ''मैं इनके साथ कैसे न्यूज बुलेटिन करूं. ये कह रही हैं कि मुझसे बात मत करो.'' वहीं महिला एंकर जवाब देते हुए कहती है कि ''मैंने लहजे की बात की है. मुझसे तमीस से बात करो.''


बच्चे ने लिफ्ट में की ऐसी शर्मनाक हरकत, उसके बाद जो हुआ वो काफी खतरनाक था

जिसके बाद मेल एंकर कहता है कि ''मैंने तुमसे किस तरह से बात की है.'' जिसके बाद महिला एंकर धीरे से जाहिल शब्द का इस्तेमाल करती है. जिसके बाद पुरुष रिपोर्टर महिला को बोलते हैं कि ''तमीज से बात करो. क्या ये सब रिकॉर्ड हो रहा है.'' साथ ही कहता है कि ''अजीब है इसके नखरे ही खत्म नहीं हो रहे.'' उसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कई फेसबुक पेज ने इसे शेयर किया है. 

VIDEO: फ्लाइट में अचानक बैग में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच एयर होस्टेस ने किया ऐसा

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com