ऑनलाइन लोगों द्वारा पसंद किए जा रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ढोल की थाप पर 'टिप टिप बरसा पानी' (Tip Tip Barsa Paani) की 'अद्भुत' परफॉर्मेंस दे रहा है. वीडियो, जो कि पाकिस्तान (Pakistan) का है, इसमें एक शख्स को ढोल बजाते और 1994 की फिल्म 'मोहरा' का गाना गाते हुए दिखाया गया है.
वीडियो को शुरुआत में दो साल पहले यूट्यूब पर शेयर किया गया था. हालांकि, हाल ही में वीडियो की एक छोटी क्लिप इंटरनेट पर फिर से वायरल होने लगी. ऐसा प्रतीत होता है कि यह क्लिप किसी मिलन समारोह में रिकॉर्ड की गई थी जहां मेहमान ढोल बजाने वाले शख्स के साथ मिलकर गाना गा रहे हैं.
देखें Video:
Tip Tip Barsa Paani but make it sexier pic.twitter.com/SQrEQTPQB3
— Asim Burney (@asimburney) January 1, 2024
वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान ज़ेबी ढोल मास्टर के रूप में की गई है. आसिम बर्नी ने वीडियो को एक्स पर शेयर किया है. इसे अब तक 2 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन 'अद्भुत', 'आनंददायक' और 'सुपर' जैसे शब्दों से भरा हुआ है.
बता दें कि 'टिप टिप बरसा पानी' को उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया है. यह 1994 में अक्षय कुमार, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी अभिनीत फिल्म 'मोहरा' का हिस्सा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं