1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी कर चुके हैं नवाज शरीफ.
Pakistan Election 2018: Imran Khan पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. आवाम ने इस बार 65 वर्षीय इमरान खान को नेता चुना है. एक समय था जब 1992 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने उस वक्त रहे प्रधानमंत्री Nawaz Sharif को वर्ल्ड कप ट्रॉफी थमाई थी. आज इमरान खान की पार्टी PTI ने नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन (PML-N) को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टी साबित हुई है. एक वक्त ऐसा था जब नवाज शरीफ ने क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी. उस वक्त इमरान खान टीम के कप्तान हुआ करते थे. उनको टीम से बाहर करके नवाज ने टीम की कप्तानी की थी. आइए जानते है 1987 का ये किस्सा...
लव अफेयर्स, ड्रग्स और नाजायज बच्चा, कुछ ऐसी है Imran Khan की कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ
वॉर्म-अप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी कप्तानी
1987 में क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान में खेला जाना था. उससे पहले पाकिस्तान का वॉर्म-अप मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ होना था. उस दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान इमरान खान थे. उस वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री रहे नवाज शरीफ ने खुद पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने का फैसला लिया. timesofindia की खबर के मुताबिक, इस बात का खुलासा खुद इमरान खान ने अपनी ऑटोबायोग्राफी Pakistan: a personal history में किया. किताब में उन्होंने लिखा- ''1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाने से पहले जिस वक्त मैं पाकिस्तान का कप्तान था. हमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलना था. मैच से पहले क्रिकेट बोर्ड के सेकेट्री शाहिद रफी ने इंफोर्म किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री नवाज शरीफ उस मैच में कप्तानी करेंगे. उस वक्त मुझे लगा कि नवाज शरीफ ड्रेसिंग रूम में ही रहेंगे और खिलाड़ी की तौर पर मैच का आनंद लेंगे. लेकिन मैं उस वक्त हैरान रह गया कि जब वो जर्सी पहनकर टॉस के लिए पहुंच गए. उस वक्त सामने वेस्टइंडीज के कप्तान विवियन रिचर्ड्स टॉस के लिए खड़े थे.''
तीन शादियां और 4 अफेयर्स, जानिए Imran Khan की पूरी LOVE लाइफ
इमरान ने लिखा- ''टॉस जीतने के बाद नवाज शरीफ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और ड्रेसिंग रूम में आकर पैड्स पहनने लगे. पूरी टीम हैरान थी, किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि नवाज शरीफ ओपनर मुदस्सर नजर के साथ ओपनिंग करने जा रहे हैं. उस वक्त वेस्टइंडीज का बॉलिंग अटैक सबसे खतरनाक माना जाता था. मुदस्सर नजर बैटिंग के लिए पैड्स, थाई पैड्स, चेस्ट पैड्स, आर्म गार्ड, हेल्मेट और बैटिंग ग्ल्व्स पहने थे और वहीं शरीफ बैटिंग पैड्स और हैट पहनकर खड़े हुए थे.''
जिसने थमाई थी वर्ल्ड कप ट्रॉफी उसी ने छीनी पाकिस्तान की गद्दी, Imran Khan ने ऐसे किया नवाज शरीफ को क्लीन बोल्ड
इमरान ने आगे लिखा- ''पहली गेंद नवाज शरीफ ने खेली. सामने 6 फुट लंबा गेंदबाज खड़ा था. जिसने तगड़े बल्लेबाजों का करियर अपनी गेंदों से बर्बाद कर दिया था. उस वक्त वेस्टइंडीज के गेंदबाज बल्लबाज के शरीर पर मारकर चोटिल करने की कोशिश करते थे. पहली गेंद इतनी तेज रफ्तार से नवाज शरीफ के पास से निकली कि वो अपना बल्ला भी नहीं उठा पाए. दूसरी गेंद पर नवाज शरीफ कुछ नहीं कर सके और बोल्ड हो गए.'' ये मुकाबला 4 अक्टूबर 1987 में खेला गया था. ये मकाबला West Indies का मुकाबला Punjab Chief Minister's XI के बीच खेला गया था.
लव अफेयर्स, ड्रग्स और नाजायज बच्चा, कुछ ऐसी है Imran Khan की कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ
वॉर्म-अप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी कप्तानी
1987 में क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान में खेला जाना था. उससे पहले पाकिस्तान का वॉर्म-अप मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ होना था. उस दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान इमरान खान थे. उस वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री रहे नवाज शरीफ ने खुद पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने का फैसला लिया. timesofindia की खबर के मुताबिक, इस बात का खुलासा खुद इमरान खान ने अपनी ऑटोबायोग्राफी Pakistan: a personal history में किया. किताब में उन्होंने लिखा- ''1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाने से पहले जिस वक्त मैं पाकिस्तान का कप्तान था. हमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलना था. मैच से पहले क्रिकेट बोर्ड के सेकेट्री शाहिद रफी ने इंफोर्म किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री नवाज शरीफ उस मैच में कप्तानी करेंगे. उस वक्त मुझे लगा कि नवाज शरीफ ड्रेसिंग रूम में ही रहेंगे और खिलाड़ी की तौर पर मैच का आनंद लेंगे. लेकिन मैं उस वक्त हैरान रह गया कि जब वो जर्सी पहनकर टॉस के लिए पहुंच गए. उस वक्त सामने वेस्टइंडीज के कप्तान विवियन रिचर्ड्स टॉस के लिए खड़े थे.''
तीन शादियां और 4 अफेयर्स, जानिए Imran Khan की पूरी LOVE लाइफ
इमरान ने लिखा- ''टॉस जीतने के बाद नवाज शरीफ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और ड्रेसिंग रूम में आकर पैड्स पहनने लगे. पूरी टीम हैरान थी, किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि नवाज शरीफ ओपनर मुदस्सर नजर के साथ ओपनिंग करने जा रहे हैं. उस वक्त वेस्टइंडीज का बॉलिंग अटैक सबसे खतरनाक माना जाता था. मुदस्सर नजर बैटिंग के लिए पैड्स, थाई पैड्स, चेस्ट पैड्स, आर्म गार्ड, हेल्मेट और बैटिंग ग्ल्व्स पहने थे और वहीं शरीफ बैटिंग पैड्स और हैट पहनकर खड़े हुए थे.''
जिसने थमाई थी वर्ल्ड कप ट्रॉफी उसी ने छीनी पाकिस्तान की गद्दी, Imran Khan ने ऐसे किया नवाज शरीफ को क्लीन बोल्ड
इमरान ने आगे लिखा- ''पहली गेंद नवाज शरीफ ने खेली. सामने 6 फुट लंबा गेंदबाज खड़ा था. जिसने तगड़े बल्लेबाजों का करियर अपनी गेंदों से बर्बाद कर दिया था. उस वक्त वेस्टइंडीज के गेंदबाज बल्लबाज के शरीर पर मारकर चोटिल करने की कोशिश करते थे. पहली गेंद इतनी तेज रफ्तार से नवाज शरीफ के पास से निकली कि वो अपना बल्ला भी नहीं उठा पाए. दूसरी गेंद पर नवाज शरीफ कुछ नहीं कर सके और बोल्ड हो गए.'' ये मुकाबला 4 अक्टूबर 1987 में खेला गया था. ये मकाबला West Indies का मुकाबला Punjab Chief Minister's XI के बीच खेला गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं