भारत और पाकिस्तान (India- Pakistan) के रिश्ते तल्खियां भरे है. यही वजह है कि दोनों देश एक-दूसरे पर खासा नजर रखते हैं ताकि किसी भी मसले पर जमकर मजे लिए जा सके. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर पाक के पीएम इमरान खान (Imran Khan) को जमकर ट्रोल किया गया. दरअसल ये सब तब हुआ जब इमरान खान ने एक वीडियो पोस्ट किया. उनके शेयर किए गए इसी वीडियो पर ट्रोलर्स ने पीएम की जमकर खिंचाई करनी शुरू कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग इमरान खान को नई-नई हिदायतें भी देते भी नजर आ रहे हैं.
पाक पीएम इमरान खान ने गिलगित-बाल्टिस्तान के खापलू इलाके का एक वीडियो (Video) शेयर किया. इस वीडियो में एक हिम तेंदुआ (Snow leopard) बर्फीले पहाड़ों पर घूमते नजर आ रहा है. ये वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री (Pakistan Prime Minister) ने लिखा, ''खापलू, जीबी में एक शर्मीले हिम तेंदुए (Snow leopard) की दुर्लभ फुटेज.'' बस फिर क्या था लोगों ने उन्हें ट्रोल (Troll) करना शुरू कर दिया. आलम ये हुआ कि उनके इस वीडियो (Video) पर लोगों ने जमकर कमेंट करने शुरू कर दिए.
यहां देखिए पाक पीएम का शेयर किया गया वीडियो-
Rare footage of the shy snow leopard in Khaplu, GB pic.twitter.com/M8OZEwKs1C
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 25, 2021
ये भी पढ़ें: बिना हाथ-पैर रिक्शा दौड़ा रहे शख्स का वीडियो वायरल, आनंद महिंद्रा ने दिया नौकरी का ऑफर
Very nice,
— usama khurshid Qureshi (@Usama_k_Qureshi) December 26, 2021
pls also share a vedio showing petrol gas & electricity prices, unemployment %age, inflation %age, state bank reserves, current account deficit
Kuch khuda ka khof kr bhai at least for your own sake talk about issue that matters in election you guys jst lost kpk elec????♂️
Bhai yeh videos tourism department walo keh twitter handles say post karo. Yeh kya tweete jaarahe ho? ????
— ???????????????????????? (@hi__hassan) December 25, 2021
Balochistan par nazar sani parmayay khan saab
— Asfand Yar Kakar (@AsfandYarKaka20) December 25, 2021
सोशल मीडिया यूजर ने इमरान खान को सलाह देते हुए लिखा, '' पीएम साहब मुल्क पर ध्यान दें थोड़ा.'' एक अन्य ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा, ''क्या सच में अब आपके पास यही काम बचा है? इमरान खान ने जो वीडियो शेयर किया है, वो तकरीबन 45 सेंकेंड का है. जो कि अब खूब वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक ही इसे 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को 33 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इमरान खान की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो को छह हजार से अधिक लोगों ने रीट्विट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं